नरकटियागंज. स्थानीय अनुमंडलीय अस्पताल की व्यवस्था बदलेगी. समस्याओं का समाधान होगा और मरीजों को हर हाल में बेहतर चिकित्सा सुविधा दिलाई जाएगी. शुक्रवार को अनुमंडलीय अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे नवागत सिविल सर्जन डा. विजय कुमार ने यह जानकारी दी. सिविल सर्जन ने अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. सीएस ने अस्पताल उपाधीक्षक डा. प्रशांत कुमार के साथ अस्पताल में उन्होंने इमरजेंसी कक्ष, महिला वार्ड, ओटी कक्ष, दवा भंडार कक्ष समेत तमाम रजिस्टर की जांच की और कर्मियों के बारे में आवश्यक जानकारी ली. सीएस ने बताया कि अस्पताल में आउटसोर्सिंग की स्थिति ठीक नहीं है. ओटी और लेबर रूम में सुधार करने का निर्देश दिया गया है. निरीक्षण के दौरान डा. गोविंद चन्द्र शुक्ला, बीएचएम जितेन्द्र कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक विपिन कुमार, राजन कुमार आदि मौजूद रहे. उपाधीक्षक ने सीएस को दिखाया जर्जर भवन अस्पताल परिसर में जल जमाव निरीक्षण को पहुंचे सीएस को अस्पताल उपाधीक्षक डा. प्रशांत कुमार ने अस्पताल भवन से लेकर परिसर में जल जमाव व गंदगी के बारे में अवगत कराया. उपाधीक्षक ने अस्पताल की टूटे हुई खिड़की, भवन के जर्जर दीवार बारे में अवगत कराया. बताया कि बीएमसीआईसीएल कंपनी द्वारा भवन का निर्माण कराया गया है. इस बारे में नगर परिषद को भी कई बार पत्र लिखा गया कि गंदगी और जल जमाव हटा दिया जाय, लेकिन कोई पहल नही हुई. इस पर सीएस ने विभागीय स्तर पर समस्या का निदान करन का निर्देश दिया. निरीक्षण के दौरान उपाधीक्षक डॉ प्रशांत कुमार, प्रधान लिपिक राजन कुमार, अस्पताल प्रबंधक विपिन राज, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ जीसी शुक्ला, डॉ लाल बाबू , डॉ प्रदीप शरण, बीसीएम राकेश कुमार व लेखपाल रजनी कुमारी समेत तमाम कर्मी उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है