मदनपुर वन प्रक्षेत्र के वन कर्मियों की टीम ने दस शीशम गुल्ली को किया जब्त

वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के लिए गंडक नदी अभिशाप साबित हो रही है. गंडक नदी के रास्ते लकड़ी तस्करों का बड़ा गिरोह सक्रिय है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 14, 2024 6:29 PM

हरनाटांड़. वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के लिए गंडक नदी अभिशाप साबित हो रही है. गंडक नदी के रास्ते लकड़ी तस्करों का बड़ा गिरोह सक्रिय है. यह गिरोह जंगल से लड़की काटकर नाव पर लकड़ियों को उत्तर प्रदेश व बगहा शहर तक पहुंचाता है. फिर लकड़ियों को सुरक्षित ठिकानों पर रखकर मनमानी कीमत पर बेचता है. नदी के रास्ते लकड़ी तस्करी की सूचना पर इन दिनों वनकर्मियों ने चौकसी बढ़ा दी है. वन कर्मियों की मुस्तैदी के कारण शुक्रवार को वन प्रमंडल दो के मदनपुर वन प्रक्षेत्र के वन कर्मियों की ने गुप्त सूचना के आधार पर गंडक नदी स्थित पनियहवा पुल के समीप छापेमारी कर 10 शीशम गुल्ली को जब्त किया है. वहीं वनकर्मियों के टीम को देख कर वन तस्करों का गिरोह फरार हो गए. जब्त शीशम की लकड़ी को वन कर्मियों की टीम ने मदनपुर वन परिसर लाया . मदनपुर वन प्रक्षेत्र के जंगल से काटे थे शीशम के पेड़

मदनपुर वन प्रक्षेत्र के जंगलों में वन तस्करों के गिरोह शीशम के पेड़ को काटकर उसे गुल्ली बनाकर रोहुआ नाला के रास्ते होते हुए बिहार व उत्तर प्रदेश के सीमा पर स्थित गंडक नदी के पानी के रास्ते 10 विशाल शीशम के गुल्ली को एक दूसरे में रस्सी से बांध कर तैराते हुए ले जा रहे थे. जो मदनपुर के वन कर्मियों की ने सूचना के आधार पर पनियहवा पुल के समीप पहले वन कर्मियों की टीम घेरे हुए थे. वन तस्करों के गिरोह शीशम लकड़ी लेकर पहुंचे थे वन कर्मियों की टीम ने छापेमारी की और शीशम गुल्ली को जब्त किया गया. हालांकि इस दौरान वन तस्कर की गिरोह भागने में कामयाब हो गए. इससे पहले गुरुवार को भी सागवान गुल्ली लकड़ी को जब्त किया गया. वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के मदनपुर वनक्षेत्र के प्रभारी वन क्षेत्र अधिकारी ब्रजेंद्र कुमार ने बताया कि लकड़ी तस्करों की गिरोह पर नकेल कसने के लिए वनकर्मियों ने चौकसी बढ़ा दी है. गुप्त सूचना के आधार पर वनपाल राजेश रोशन के नेतृत्व में वनरंक्षी व वनकर्मियों की टीम को छापेमारी के लिए गंडक नदी स्थित पनियहवा पुल के समीप के पास भेजा गया था. इस छापेमारी में वनकर्मियों की टीम ने 10 शीशम की गुल्ली लकड़ी को जब्त किया. तस्करी से जुड़े लोगों की पहचान कर उन पर कार्रवाई की जा रही है. वनक्षेत्र प्रभारी ने बताया कि वनक्षेत्रों में लकड़ियों की तस्करी तेज हो गई थी. जिसको गंभीरता से देखते हुए वन विभाग ने वनकर्मियों को हाईअलर्ट कर चौकसी बढ़ा दी है. वन विभाग ने सभी वनक्षेत्रों में वन अपराधियों की विरुद्ध और लकड़ी धंधेबाजों के विरुद्ध शिकंजा तेज कर दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version