मौसम का पारा 44 डिग्री तक पहुंचने के साथ 73 से बढ़कर 81 मेगा वॉट तक पहुंचा बिजली खपत का रिकार्ड
जेठ की गर्मी ने दशकों का रिकार्ड तोड़ दिया है. मौसम का पारा 44 डिग्री तक पहुंचने के साथ बिजली की दैनिक अधिकतम खपत 73 से बढ़कर 81 मेगा वॉट तक पहुंच गई है.
बेतिया. जेठ की गर्मी ने दशकों का रिकार्ड तोड़ दिया है. मौसम का पारा 44 डिग्री तक पहुंचने के साथ बिजली की दैनिक अधिकतम खपत 73 से बढ़कर 81 मेगा वॉट तक पहुंच गई है. ग्रिड डिविजन के सहायक अभियंता अंकित कुमार बताते हैं कि रात के पिक ऑवर में 81 मेगा वॉट बिजली खपत का रिकार्ड बना है. बीते वर्षों तक ऐसे मौसम में अधिकतम 71 से 73 मेगा वॉट तक ही खपत रात के आठ बजे से 12 से एक बजे तक के पिक ऑवर में 81 मेगा वॉट तक प्रायः रोज की खपत पहुंच जा रही है. वही दिन में भी बीते साल तक के 65 से बढ़ कर रोज की खपत का ग्राफ 70 से 75 मेगा वॉट तक पहुंच जा रही है. इधर बिजली आपूर्ति के सहायक अभियंता सुशील कुमार बताते हैं कि बीते करीब दस दिनों अत्यधिक गर्मी के भीषण प्रकोप से ओवर लोड में हिट होकर अनेक स्थानों पर सप्लाई वायर और ट्रांसफार्मर के फ्यूज और जंफर उड़ जा रहे हैं. जिसके कारण उपभोक्ताओं को सुचारू बिजली आपूर्ति के लिए एक एक कर्मी से अधिकारी तक लगातार फील्ड संभाले रह रहे हैं. इधर बिजली कर्मियों को ऐसी परेशानी और बिना कटौती के लगातार बिजली आपूर्ति के बावजूद लोकल फॉल्ट और तकनीकी खराबी के कारण पॉवर कट की स्थिति में जिला मुख्यालय के शहरी क्षेत्र से लेकर गांवों तक में रहने वाली लाखों की आबादी उमस और गर्मी से बढ़ी बेचैनी के साथ लोग हलकान होकर रहने को विवश हो रहे हैं. रविवार की रात को नगर के राजगुरू चौक इलाके में 200 एमवीए का ट्रांसफार्मर ओवर लोड होकर जल गया. इस ट्रांसफार्मर से टैग सैकड़ों परिवार वालों ने अपनी रात अंधेरे में रतजगा करते हुए गुजारी. जिन घरों में इनवर्टर था वह भी जब समाप्त हो गया तो लोग सड़क अथवा छत पर टहल कर अपनी रात काटी. स्थानीय पीड़ित सतीश पटेल, मुकेश कुमार आदि का कहना था कि गर्मी के ताप के कारण घर में रहना मुश्किल हो गया है. इधर दोपहर में ट्रांसफार्मर बदले जाने तक आसपास के दर्जनों परिवारों को पानी का भी संकट झेलना पड़ा. पानी की समस्या के कारण लोगों की दिनचर्या पूरी तरह से प्रभावित हो गई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है