Loading election data...

अचानक हमला कर बाघ ने मवेशी काे मार डाला

वाल्मीकि ब्याघ्र परियोजना के मंगुराहा रेंज के जम्हौली जंगल के करीब चरने गये एक दुधारु पशु को बाघ ने मार दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 10, 2024 9:01 PM

गौनाहा (पचं). वाल्मीकि ब्याघ्र परियोजना के मंगुराहा रेंज के जम्हौली जंगल के करीब चरने गये एक दुधारु पशु को बाघ ने मार दिया. चरवाहे ने भाग कर अपनी जान बचा ली. घटना मंगलवार की शाम की है. बताया जाता है कि सेमरी डुमरी गांव निवासी लक्ष्मी यादव के मवेशी को उनका चरवाहा चराने के लिए जम्हौली जंगल की तरफ ले गया था. एक पशु अपने झुंड से अलग होकर चरने लगा. उसी समय अचानक बाघ ने उसपर हमला बोल दिया. यह देख चरवाहा भाग खड़ा हुआ और अपनी जान बचायी. घर आकर इसकी सूचना गौपालक को दी. बुधवार को सुबह कुछ ग्रामीणों के साथ जब वे लोग जमौली जंगल की तरफ गये, तो देखा जंगल के करीब तक बाघ मवेशी को मार कर घसीटते ले गया है. वहीं बैठक रखा रहा था. लक्ष्मी यादव ने बताया कि हमलोगों जब शोर मचाया, तो बाघ थोड़ी दूरी पर जाकर बैठ गया. फिर हमलोग अपने अपने मवेशी की पहचान कर तेजी से भाग आये. उन्होंने बताया कि मुआवजा के लिए रेंजर को आवेदन दिया है. रेंजर सुनील कुमार पाठक ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है. मुआवजा के लिए लिखा जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version