बाघ ने एक पालतू गाय व एक लावारिस सांड को बनाया अपना शिकार

वीटीआर वन प्रमंडल दो के वाल्मीकिनगर वन क्षेत्र से सटे वनवर्ती इलाकों में इन दोनों वन्यजीवों की चहलकदमी काफी बढ़ चली है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 9, 2024 8:33 PM

वाल्मीकिनगर. वीटीआर वन प्रमंडल दो के वाल्मीकिनगर वन क्षेत्र से सटे वनवर्ती इलाकों में इन दोनों वन्यजीवों की चहलकदमी काफी बढ़ चली है. इसी क्रम में मंगलवार की देर रात वाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र के कैलाशपुर हवाई अड्डा गांव निवासी छोटेलाल कुशवाहा के घर के पीछे पशु बथान में एक गाय और एक लावारिस सांड भी था. बाघ ने उन दोनों पशुओं पर हमला कर उन्हें अपना शिकार बना लिया. इस बाबत पशुपालक छोटेलाल कुशवाहा ने बताया कि गाय व सांड की चिल्लाहट को सुन आसपास के ग्रामीणों ने हो-हल्ला मचाना शुरू किया. हो-हल्ला सुन बाघ गाय व सांड को छोड़कर वन क्षेत्र की ओर भाग खड़ा हुआ. घटना की सूचना पर वन प्रमंडल दो के आईएसएफ प्रशिक्षु डीएफओ स्टालिन फीडर और वाल्मीकिनगर वन क्षेत्र के रेंजर राजकुमार पासवान ने बताया कि बाघ ने जहां अपना शिकार बनाया है वह क्षेत्र वन क्षेत्र हैं. इस घटना की जांच पड़ताल की जा रही है. जांच पड़ताल के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. इस घटना की पुष्टि रेंजर ने की है. उन्होंने बताया कि ऐसी सूचना प्राप्त हुई है. यह तेंदुआ हो सकता है. मामले की जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version