17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bettiah News : नेपाल के परसा टाइगर रिजर्व पहुंचा वीटीआर से भटका बाघ

Bettiah News :पिछले माह वीटीआर के मानपुर परिसर से भटका नव वयस्क एक नगर बाघ नए इलाके की तलाश में अंतोगत्वा नेपाल के परसा टाइगर रिजर्व में अपनी जगह बना ली है.

Bettiah News : पिछले माह वीटीआर के मानपुर परिसर से भटका नव वयस्क एक नगर बाघ नए इलाके की तलाश में अंतोगत्वा नेपाल के परसा टाइगर रिजर्व में अपनी जगह बना ली है. इसकी पुष्टि वीटीआर क्षेत्र संख्या एक के उप क्षेत्र निदेशक प्रदुम्न गौरव ने इसकी पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि नए क्षेत्र की तलाश में बाघ ने 125 किलोमीटर की यात्रा की है. इस दौरान किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचाया है. भटका बाघ बिरहा नदी के रास्ते मैनाटांड़ अंचल होते हुए चनपटिया के पुरैना, कर्णपट्टी आदि गांवों तक इसने भ्रमण किया. वीटीआर की 15 सदस्यीय ट्रैकिंग टीम ने नर बाघ के ट्रैकिंग एवं अनुश्रवण तथा उसे आश्रयणी के तरफ मोड़ने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा था.

Bettiah News :तीन अगस्त को बाघ को ट्रैक कर दी सूचना

टीम के द्वारा तीन अगस्त को बाघ को ट्रैकिंग कर सूचना दी कि बाघ वीटीआर में प्रवेश करते हुए वहां से नेपाल के परसा नेशनल पार्क प्रवेश कर गया है. इस प्रकार वीटीआर से भटके बाघ 22 दिन जंगल से बाहर रहकर 125 किलोमीटर की दूरी तय की, लेकिन उस दौरान बाघ ने न किसी मानव को क्षति पहुंचाई और न किसी पालतु पशु की. उप क्षेत्र निदेशक ने बताया कि बाघ स्वभाव से हिंसक जंतु नहीं हैं, लेकिन छेड़े जाने पर अत्यधिक शोरगुल से त्रस्त होकर ही प्रतिक्रिया देता है. नर बाघ के ट्रैकिंग में लगे वन कर्मियों के कार्य सराहनीय बताते हुए उन्हें पुरस्कृत करने बी बात बताई है. साथ ही वन कर्मियों को आवश्यक सहयोग प्रदान करने के लिए स्थानीय पुलिस प्रशासन एवं स्थानीय जनता को वीटीआर प्रशासन की ओर से धन्यवाद दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें