मैनाटांड़. प्रखंड के पुरैनिया और लिपनी गांव के बाद अब बाघ करताहा नदी होते हुए चनपटिया प्रखंड की ओर चला गया है. मंगुराहा वन रेंजर सुनील पाठक ने बताया कि बाघ के पग मार्ग को ट्रेस करते हुए यह क्लीयर हुआ है कि बाघ करताहा नदी के किनारे किनारे होते हुए चनपटिया ब्लॉक की तरफ गया है. उन्होंने बताया कि वन विभाग के लिए बाघ को ट्रेस करना एक मुश्किल काम हो गया है. नदी के तट पर पेड़ पौधे झाड़ी होने के कारण वन कर्मियों को परेशानी हो रही है. बाघ जंगल की ओर रुख नहीं कर वापस रिहायशी इलाकों की तरफ नदी होते हुए जा रहा है. हालांकि 20 वन कर्मियों की टीम बाघ के पीछे लगाई गयी है. बाघ की एक-एक गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है. वन विभाग का प्रयास है कि बाघ को सुरक्षित रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया जाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है