चनपटिया-कुमारबाग के बीच नवनिर्मित दूसरी रेललाइन पर 130 किमी की स्पीड से चली ट्रेन
रेलवे के सीआरएस सुबोमोय मित्रा व मंडल रेल प्रबंधक विनय श्रीवास्तव ने चनपटिया-कुमारबाग के बीच नवनिर्मित रेल दोहरीकरण का निरीक्षण किया.
चनपटिया. रेलवे के सीआरएस सुबोमोय मित्रा व मंडल रेल प्रबंधक विनय श्रीवास्तव ने चनपटिया-कुमारबाग के बीच नवनिर्मित रेल दोहरीकरण का निरीक्षण किया. शुक्रवार को चनपटिया रेलवे स्टेशन पर पहुंचे सीआरएस सुबोमोय मित्रा ने स्टेशन पर संचालित स्टेशन पैनल रूम के साथ अभियंताओं से अन्य तकनीकी जानकारी ली. इस दौरान सीआरएस ने रेल लाइन पर नारियल फोड़कर विधिवत पूजा अर्चना की. इसके बाद चनपटिया-कुमारबाग के बीच दोहरीकरण का मोटर ट्राली से निरीक्षण किए. उन्होंने नई लाइन के विभिन्न प्वाइंट व सिग्नल प्रणाली आदि के संबंध में इंजीनियरों से जानकारी ली. उन्होंने बीच बीच में रेलवे समपार फाटकों पर रुक रुक सड़क से गुजरने वाले भारी वाहनों का भी ब्योरा लिया. ट्राली पर बैठकर मुख्य संरक्षा आयुक्त एवम मंडल रेल प्रबंधक ने करीब सात किलोमीटर लंबे नवनिर्मित रेल लाइन का निरीक्षण किए. इस दौरान सुरक्षा को लेकर रास्ते में पड़ने वाले पुल के सभी पिलरों का जायजा लिए. रेलवे के मंडल अभियंताओं की टीम नक्शा से नव निर्मित डबल रेल लाइन की जानकारी दी. उन्होंने रेलवे स्टेशन के पैनल रूम व नव निर्मित दूसरी लाइन पर 130 किलोमीटर की स्पीड से ट्रेन का संचालन कर गति परीक्षण किए. निरीक्षण के दौरान मुख्य प्रशासनिक अधिकारी रामजन्म, मुख्य अभियंता निर्माण आरके बादल, मुख्य सिग्नल एवम दूरसंचार अभियंता पीके सुमन, वरीय मंडल परिचालन प्रबंधक डॉ निलेश कुमार, उप-मुख्य अभियंता निर्माण डीएस श्रीवास्तव, एसएम इंटू कुमार,धीरेंद्र कुमार, सीनियर सेक्शन इंजीनियर कौशल कुमार, पैनल स्टेशन मास्टर लोकेश कुमार, ट्रैफिक इंस्पेक्टर विनोद कुमार सहित दर्जनों अभियंता मौजूद थे. सुरक्षा के मद्देनजर भारी संख्या में रेल पुलिस की भी मौजूदगी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है