हरनाटांड़. लौकरिया थाना क्षेत्र के बिनवलिया गांव में रविवार की रात पुलिस बल के सुरक्षा के साथ शहीद जवान पवन महतो का पार्थिव शव पहुंचा तो पूरे गांव के लोगों के आंसू झर-झर बहने लगे. शहीद जवान पवन के शव देखने के बाद आंगन में बूढ़े माता-पिता, पत्नी व बच्चों और रिश्तेदारों के आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहा था. मां की ममता का आंचल अपने लाडले पवन को पुकार रही थी. वही पत्नी जानकी की दहाड़ सुनकर लोगों का कलेजा फटी जा रही थी. पवन के दोनों बच्चे लोगों से पूछ रहे थे कि पापा का क्या हो गया है. पापा बोल नहीं रहे हैं. घर का आंगन में पूरा गांव एकत्र होकर सुबह होने का इंतजार कर रहा था. आंखों ही आंखों में रात कटे और जब सुबह हुई तो शहीद पवन का एक झलक पाने के लिए आसपास के लोग भी पहुंचने लगे. उस समय मंजर और मातमी हो गया. जब बूढ़े पिता ने अपने जवान बेटे की अर्थी को कांधा दिया. सब का मन रो पड़ा था और भीगे नयनों से दी शहीद को अंतिम विदाई. वहीं वाल्मीकिनगर के त्रिवेणी संगम के लव कुश घाट पर पुलिस सलामी के साथ पवन महतो का अंतिम संस्कार किया गया.बेटी व बेटा के सिर से उठा पिता का साया: लौकरिया थाना क्षेत्र के बिनवलिया निवासी व शहीद जवान पवन महतो की एक बेटी लाडली कुमारी 7 वर्ष व एक बेटा लोकेश कुमार 5 वर्ष है. दोनों बच्चे घर पर मां के साथ रहकर ही पढ़ाई लिखाई करते थे. पिता की मौत से उनके ऊपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. उनके आंखों से आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. सिधवलिया पुलिस बिनवलिया लेकर पहुंची पार्थिव शव: रविवार को सुपौल में लोकसभा चुनाव कराने जा रहे जवानों की एक बस में सिधवलिया थाना क्षेत्र के बरहिमा मोड़ के समीप कंटेनर ट्रक की भीषण टक्कर हो गयी थी. जिसके बाद तीन जवानों की मौत हो गयी थी. पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचना दी. जिसमें एक पुलिस जवान बगहा पुलिस जिला अंतर्गत लौकरिया थाना क्षेत्र के बिनवलिया गांव निवासी कृष्ण मोहन महतो का पुत्र पवन महतो भी शामिल था. सिधवलिया थाना की पुलिस ने लौकरिया थाना क्षेत्र के बिनवलिया गांव में पवन का पार्थिव शव लेकर पहुंची. इस सूचना को मिलते ही परिजनों की रो-रो का बूरा हाल हो गया तथा गांवों में मौत की सूचना आग की तरह फैल गया. जिससे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है