बेतिया: बगहा में भैरोगज थाना क्षेत्र के भैसही गांव निवासी धुरंधर मुखिया का 20 वर्षीय पुत्र नीरज मुखिया का शव शुक्रवार की देर शाम ठेकेदार जैसे ही गांव लेकर पहुंचा. मृतक के परिजन सहित पूरे गांव के लोगों ने ठेकेदार राजकुमार मुखिया व उसके साथ आये तीन चार लोगों को बंधक बना लिया.
परिजनों ने इन लोगों पर नीरज की हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को सूचना दी. सूचना देने के बावजूद भी भैरोगंज पुलिस मौके पर नहीं पहुंची. इससे आक्रोशित लोगों ने छोटकी पट्टी भैरोगंज मार्ग के सामने एनएच 727 बगहा-बेतिया मार्ग को जाम कर आगजनी शुरू कर दिया.
सड़क जाम की सूचना पर बगहा एसडीएम विशाल राज, बगहा एसडीपीओ संजीव कुमार समेत अन्य थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर आक्रोशित लोगों को शांत किया कराया. साथ ही करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद बंधक बनाये गये ठेकेदार तथा उसके साथियों को ग्रामीणों के चंगुल से मुक्त कराने में एसडीएम व एसडीपीओ सफल हो गये.
ग्रामीणों के आक्रोश को देखते शव का पोस्टमार्टम शुक्रवार को नहीं हो पाया. माहौल शांत होने के दूसरे दिन शनिवार की सुबह नीरज मुखिया के शव को पुलिस ने अपनी अभिरक्षा में दोबारा पोस्टमार्टम के लिए बगहा अनुमंडलीय अस्पताल लाया. अपने ही देखरेख में पोस्टमार्टम कराया और शव को मृतक के घर तक पहुंचा.