22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसएसबी 21वीं वाहिनी ने मनाया 22 वां स्थापना दिवस

विजेता प्रतिभागियों को डीएम व एसपी के हाथों पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया

बगहा/हरनाटांड़ एसएसबी 21वीं वाहिनी के मंगलपुर बगहा स्थित मुख्यालय में वाहिनी के कार्यवाहक कमांडेंट अश्वनी कुमार के नेतृत्व में सोमवार को वाहिनी का 22 वां स्थापना दिवस मनाया गया. स्थापना दिवस कार्यक्रम में डीएम दिनेश कुमार राय, एसपी बगहा सुशांत कुमार सरोज, एसएसबी 65 वीं वाहिनी के कमांडेंट नंदन सिंह मेहरा, बगहा एसडीपीओ कुमार देवेंद्र, बगहा नगर परिषद के उपसभापति रश्मि रंजन, अधिवक्ता रवि कुमार पहुंचे हुए थे. इस मौके पर विभिन्न खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें वाहिनी के जवानों एवं संदीक्षा सदस्यों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. साथ ही विजेता प्रतिभागियों को डीएम व एसपी के हाथों पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. वही डीएम व एसपी ने वाहिनी के क्रियाकलापों की सराहना की. इसके साथ ही उनके द्वारा बताया गया कि विगत लोकसभा चुनाव में शांतिपूर्ण चुनाव कराने में वाहिनी का सहयोग अतुलनीय रहा है. उन्होंने सभी बल कर्मियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी और भविष्य में बेहतर सेवा करने के लिए जवानों का हौसला बढ़ाया . वही जवानों को संबोधित करते हुए कार्यवाहक कमांडेंट अश्वनी कुमार ने बताया कि आज के ही दिन इस बटालियन की स्थापना भारत सरकार के निर्देशानुसार की गयी थी. इस बटालियन का हर जवान अपनी जवाबदेही से शत प्रतिशत निर्वहन के लिए तैयार रहता है. यह हमारे लिए गर्व की बात है कि हम इस बटालियन का हिस्सा है. बता दें कि एसएसबी 21 वीं बटालियन भारत नेपाल सीमा पर तैनात है और इसका मुख्यालय बगहा में स्थापित है. भारत-चीन युद्ध के बाद दुश्मन के अभियानों के खिलाफ भारत के सीमावर्ती क्षेत्रों को मजबूत करने के लिए विशेष सेवा ब्यूरो के नाम से 20 दिसंबर 1963 को इसकी स्थापना हुई थी. वर्ष 2001 में एसएसबी को आरएडब्ल्यू से गृह मंत्रालय में स्थानांतरित कर दिया गया और नेपाल-भूटान की सीमाओं पर तैनात किया गया. साथ ही एसएसबी का नाम विशेष सेवा ब्यूरो से बदलकर सशस्त्र सीमा बल कर दिया गया. वीटीआर के घने जंगलों व वाल्मीकिनगर क्षेत्र व दोन क्षेत्र में इस वाहिनी का अधिकार क्षेत्र अति दुर्गम तथा कठिन होने के बावजूद आप सभी द्वारा अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूर्ण ईमानदारी तथा निष्ठा के साथ किया जा रहा है. आप सभी द्वारा भारत नेपाल सीमा की रखवाली के साथ-साथ कानून व्यवस्था, ड्यूटी, चुनावी ड्यूटी का पालन किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें