24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शादी का दबाव देने के लिए युवक ने दोस्त संग की थी छावनी में अंधाधुंध फायरिंग

नगर के कालीबाग थाना क्षेत्र के छावनी में एक महिला के घर पर पिछले दिनों की गयी फायरिंग मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है.

बेतिया. नगर के कालीबाग थाना क्षेत्र के छावनी में एक महिला के घर पर पिछले दिनों की गयी फायरिंग मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है. इनके पास से एक देशी पिस्तौल भी बरामद किया गया है. जबकि घटना में प्रयुक्त बाइक को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है. एसडीपीओ विवेक दीप ने बताया कि विगत 30 अगस्त को दिनदहाड़े छावनी में आमना मस्जिद के पास एक घर पर दिनदहाड़े कतिपय तत्वों ने फायरिंग कर दहशत फैलाने का प्रयास किया. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने वहां से पांच खोखा बरामद किया था. एसडीपीओ ने बताया कि मामले में पीड़ित महिला के आवेदन पर कालीबाग थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी. प्राथमिकी के बाद चार टीम का गठन कर इस मामले का अनुसंधान आरंभ किया गया. तकनीकी एवं मानवीय आसूचना संग्रह करते हुए पुलिस ने मामले का खुलासा कर लिया. बताया गया कि महिला के घर में मौजूद एक लड़की से शादी का दबाब देने एवं परिजनों द्वारा इंकार किये जाने के कारण युवकों ने इस घटना को अंजाम दिया था. यह बात गिरफ्तार युवकों ने पुलिस को दिये गये स्वीकारोक्ति बयान में कही है. गिरफ्तार युवकों में कुमारबाग थाना के कुड़िया कोठी के वार्ड11 निवासी नौशाद अंसारी एवं मनुआपुल के श्रीनगर ओझा टोला निवासी छोटू पटेल शामिल है. एसडीपीओ ने बताया कि इनके पास से घटना के दौरान इनके द्वारा प्रयुक्त बाइक, देशी पिस्तौल, घटना के समय पहने गये कपड़े भी बरामद किये गये हैं. इस टीम में कालीबाग थानाध्यक्ष विवेक कुमार बालेंदु, नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, मनुआपुल थानाध्यक्ष नरेश प्रसाद, गोपालपुर थानाध्यक्ष राजन कुमार के अलावे कालीबाग, नगर एवं मनुआपुल के अन्य पुलिस पदाधिकारी वह पुलिस बल के जवान शामिल थे. 16 हजार की छिनतई में दो हिरासत में बेतिया. नगर के इलमराम चौक निवासी सरफराज को रोककर चाकू के बल पर 16 हजार रुपया छीनने के मामले में पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है. जानकारी के अनुसार सरफराज रक्सौल से वापस अपने घर जा रहा था. इसी दौरान आलोक भारती के समीप दो बदमाशों ने चाकू के बल पर 16 हजार रुपया छीन लिया. नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि नौरंगाबाग के दो युवकों को हिरासत में लिया गया है. शीघ्र ही घटना में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. सरफराज ने बताया कि वह रक्सौल में सेंट्रिंग का काम करता है. वहां से कमाकर रात में बेतिया लौटा. वहां से पैदल आलोक भारती के रास्ते अपने घर लौट रहा था. इसी दौरान दो बदमाशों ने चाकू के बल पर उससे पैसा छीन लिया और फरार हो गए. उसके बाद सरफराज ने पीछा कर दो संदिग्धों को मौके से पकड़ लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें