फेरी वाले का लहंगा छीन फरार हुए युवक

शिकारपुर थाना क्षेत्र के बरवा बरौली गांव के समीप एक फेरीवाले का 22 हजार का लहंगा बाइक सवार युवकों ने छीन लिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 26, 2024 8:56 PM

नरकटियागंज. शिकारपुर थाना क्षेत्र के बरवा बरौली गांव के समीप एक फेरीवाले का 22 हजार का लहंगा बाइक सवार युवकों ने छीन लिया है. हालांकि छिनतई की घटना को अंजाम देने वाले युवक कौन है इसके बारे में फेरीवाले को कुछ पता नहीं है. मामले में फेरीवाले ने शिकारपुर थाना पहुंचकर शिकायत करते हुए न्याय की गुहार लगाई है. फेरीवाले ने पुलिस को बताया कि वह गोरखपुर आजाद नगर का रहने वाला रमजान मियां है. वह घुम घुमकर लहंगा बेचता है. इसी कड़ी में वह शुक्रवार को गोखुला स्टेशन पर ट्रेन से उतरा. स्टेशन के बाहर वह निकला तो एक सफेद रंग की अपाचे बाइक पर सवार दो युवक मिले. दोनों युवकों ने इससे कहा कि क्या बेच रहे हों. इसपर इसने बताया कि लहंगा है. दोनों युवक बोले कि घर पर बहन की शादी है लहंगा लेकर चलों सभी बिक्री हो जाएगा. लालच में फेरीवाला उनके बाइक पर बैठ गया. बाइक सवार फेरीवाले को नहर के रास्ते लेकर गएं और सुनसान जगह पर फेरीवाले का सारा लहंगा और उसके पॉकेट से 15 सौ रुपए छीन लिए. जब फेरीवाले ने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट कर बाइक से फरार हो गए हैं. उसके बाद फेरीवाला बैतापुर गांव पहुंचा जहां दो लोगों ने उसकी मदद करते हुए उसे थाना लेकर पहुंचे हैं. शिकारपुर थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि फेरीवाले की शिकायत पर पुलिस को घटनास्थल पर भेजा गया है. जांच पड़ताल चल रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version