मां जगदंबा मोबाइल दुकान में सेंधमारी कर नकद समेत करीब 25 लाख की चोरी

लौकरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुर चेक नाका स्थित मां जगदंबा मोबाइल व वीडियोग्राफी दुकान में मंगलवार की देर रात सेंधमारी कर अज्ञात चोरों ने नकद समेत करीब 25 लाख की मोबाइल व उपकरण की चोरी कर ली है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 10, 2024 8:34 PM

हरनाटांड़.लौकरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुर चेक नाका स्थित मां जगदंबा मोबाइल व वीडियोग्राफी दुकान में मंगलवार की देर रात सेंधमारी कर अज्ञात चोरों ने नकद समेत करीब 25 लाख की मोबाइल व उपकरण की चोरी कर ली है. बताया जा रहा है कि सीढ़ी की छत से दुकान का गेट तोड़कर चोर अंदर घुसे हैं और फिर मोबाइल शॉप में घुसकर सभी मोबाइल लेकर फरार हो गए हैं. हालांकि इस चोरी की वारदात सीसीटीवी में कैद हो गयी है लेकिन चोरों ने दुकान में घुसने के साथ ही कैमरे तोड़ दिया है. जिससे उनकी शिनाख्त में पुलिस को दिक्कत आ रही है. लेकिन पुलिस ने सभी प्रकार के लोकेशन ले लिया है. वहीं दुकान संचालक मुकेश जायसवाल ने बताया कि बुधवार की सुबह दुकान खोलने गया तो देखा कि दुकान में सामान बिखरा पड़ा है. कीमती मोबाइल नहीं था. उन्होंने बताया कि काउंटर में करीब लाखों रुपये नकद रखा हुआ था वह नहीं था. वहीं सैमसंग अल्ट्रा, सैमसंग गैलेक्सी, रियल मी, वीवो, ब्लूटूथ, इयरफोन, इयर बड्स, चार्जर, ग्राहकों द्वारा आया हुआ वारंटी व रिपेयरिंग का मोबाइल व अन्य उपकरण समेत करीब 22 लाख की चोरी हो गयी है. उधर लौकरिया थानाध्यक्ष अमन कुमार ने बताया कि रामपुर चेक नाका स्थित मुकेश जायसवाल की मोबाइल की दुकान में चोरी की सूचना मिली है. सूचना पर घटनास्थल पर पहुंच दुकान तथा उसमें लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच की गयी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि दुकान संचालक से चोरी हुए सामानों की आवेदन प्राप्त हो गयी है. नकद समेत करीब 20 से 25 लाख की मोबाइल व अन्य उपकरण की चोरी होना प्रतीत हो रहा है. थानाध्यक्ष ने बताया कि आवेदन के आलोक में पुलिस जांच पड़ताल शुरू कर दी है. एक सप्ताह में लूट कांड सहित दूसरी घटना वहीं नयागांव-रामपुर पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि दीनानाथ साह ने बताया कि एक सप्ताह के अंदर लौकरिया थाना क्षेत्र के नीतीश नगर से एक फाइनेंस कर्मी से दिनदहाड़े कुछ अपराधियों ने 50 हजार रुपये लूट लिया था. वहीं मंगलवार की देर रात करीब दो बजे रामपुर चेक नाका स्थित मां जगदंबा मोबाइल व वीडियोग्राफी दुकान से चोरों ने नकदी समेत करीब 25 लाख की सामान चोरी कर ली है. इन घटनाओं को देख लोगों व दुकानदारों में भय बन गया है. उन्होंने बताया कि रात्रि में पुलिसिया गश्ती नहीं होने से लोगों में नाराजगी उत्पन्न हो रही है.

Next Article

Exit mobile version