बगहा में घर का ताला तोड़ लाखों की चोरी, पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी
पटखौली थाना क्षेत्र अंतर्गत शहर की वार्ड एक में विगत रात घर का ताला तोड़ चोरों ने लाखों की गहने सहित घर में रखें लगभग 50 हजार नगद की चोरी कर ली. दो दिन पूर्व घर के सभी सदस्य श्राद्ध क्रम में शामिल होने भैरोगंज गए थे. इस दौरान घर में ताला लगा हुआ था.
बगहा. पटखौली थाना क्षेत्र अंतर्गत शहर की वार्ड एक में विगत रात घर का ताला तोड़ चोरों ने लाखों की गहने सहित घर में रखें लगभग 50 हजार नगद की चोरी कर ली. दो दिन पूर्व घर के सभी सदस्य श्राद्ध क्रम में शामिल होने भैरोगंज गए थे. इस दौरान घर में ताला लगा हुआ था. जिसका फायदा उठाकर चोरों ने घर के पिछले हिस्से के खिड़की तोड़कर घर में रखें गहने एवं नगद के रुपए की चोरी कर ली. पूरा परिवार दो दिन पूर्व श्रद्धा कार्य में शामिल होने भैरोगंज गया था गृह स्वामी सत्येन्द्र मिश्रा ने बताया कि पूरा परिवार दो दिन पूर्व श्राद्ध कार्य में शामिल होने भैरोगंज गया था. घर में 50 हजार रुपया नगद व करीब चार लाख रुपया के गहने भी रखे गए थे. जिसकी चोरी हो गई है. उन्होंने बताया कि शनिवार की सुबह उनके पड़ोसी के द्वारा घर के पिछले खिड़की खुले होने की सूचना उन्हें दी गई . जिसके बाद में घर पहुंचे तो देखा कि घर के सभी कमरों के ताले टूटे हुए हैं. एवं सामान बिखरे पड़े हैं . साथ ही साथ अलमारी में रखें गहने व नगद रुपए गायब है. घटना स्थल पर पहुंचे बगहा एसडीपीओ व पटखौली थाना थानाध्यक्ष इसकी घटना की सूचना पटखौली पुलिस को दी गई.घटना की सूचना पर बगहा एसडीपीओ कुमार देवेंद्र व पटखौली थाने के थानाध्यक्ष अनीष कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर चोरी के संबंध में आवश्यक जानकारी ली. साथ ही साथ आसपास के घरों में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की पुलिस ने जांच की. पटखौली थानाध्यक्ष अनीष कुमार ने बताया कि घर में कितने की चोरी हुई. यह संबंध में अभी तक गृह स्वामी के द्वारा कोई आवेदन थाने को नहीं दिया गया. गृह स्वामी को थाने में आवेदन देने की बात कही गई है. आवेदन प्राप्त होने के बाद पुलिस मामले में कार्रवाई करें. बोले एसडीपीओ इधर बगहा एसडीपीओ कुमार देवेंद्र ने बताया चोरी की घटना पर की सूचना पर वे घटना स्थल पर गए थे. मामले में उनके द्वारा जांच पड़ताल किया गया है. साथ ही साथ आसपास के घर में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज की भी जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है