योगापट्टी. प्रखंड के डूमरी पंचायत के वार्ड नंबर ग्यारह के रूदलपुर पटेरवा गांव के नवलपुर बेतिया जाने वाली मुख्य सड़क किनारे मोटरसाइकिल वर्कशॉप दुकान में शटर तोड़कर घुसे चोरों ने लाखों रुपए का स्पेयर पार्ट्स चोरी कर लेने का मामला प्रकाश में आया है. वहीं पीड़ित दुकानदार कि पहचान मच्छरगांवा नगर पंचायत के पूर्वटोला गांव निवासी कैस आलम ने बताया कि रूदलपुर पटेरवा चौराहे के स्थित कई महीनों से किराये पर कमरा लेकर मोटरसाइकिल वर्कशॉप दुकान चलाते हैं. अन्य रोज की तरह वह काम करने के बाद शाम को दुकान बंद कर घर चला गया. शनिवार को सुबह दुकान खोलने आए तों देखें की शटर का आधा खुला हुआ है. जिसको देखते हुए अज्ञात चोरों द्वारा मोटरसाइकिल बनाने वाला सामग्रियां रिंच, मोबिल,दो मोटर, हवा टंकी,नगद आदि का चोरी कर ली गई है. वहीं इधर थानाध्यक्ष कंचन भास्कर ने बताया कि चोरी की घटना की जानकारी मिली है. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर जांच किया है. हालांकि पुलिस को दुकानदार द्वारा आवेदन नही दिया गया है. आवेदन मिलते ही कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है