वाल्मीकिनगर लोकसभा से दस और पश्चिम चंपारण से चुनावी मैदान में हैं आठ प्रत्याशी

लोकसभा चुनाव के छठे चरण के चुनावी प्रक्रिया में वाल्मीकिनगर एवं पश्चिम चंपारण लोकसभा क्षेत्र से अंतिम दिन गुरुवार तक किसी भी उम्मीदवार ने अपना पर्चा वापस नहीं लिया.

By Prabhat Khabar Print | May 9, 2024 9:23 PM

बेतिया. लोकसभा चुनाव के छठे चरण के चुनावी प्रक्रिया में वाल्मीकिनगर एवं पश्चिम चंपारण लोकसभा क्षेत्र से अंतिम दिन गुरुवार तक किसी भी उम्मीदवार ने अपना पर्चा वापस नहीं लिया. ऐसे में इन दोनों संसदीय क्षेत्र से अब 18 प्रत्याशी चुनाव मैदान में रह गये है. इसमें वाल्मीकिनगर में दस एवं पश्चिम चंपारण लोकसभा क्षेत्र में आठ प्रत्याशियों के बीच मुकाबला होगा. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय ने बताया कि नामजदगी का पर्चा दाखिल करने के अंतिम दिन तक प.चंपारण से 11 अभ्यर्थियों एवं वाल्मीकिनगर से 18 अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था. लेकिन नामांकन पत्रों की संवीक्षा के दौरान वाल्मीकिनगर से आठ अभ्यर्थियों का पर्चा तकनीकी कारणों से निरस्त कर दिया गया. जबकि प.चंपारण लोकसभा क्षेत्र में तीन अभ्यर्थियों का नामांकन पत्र रद्द किया गया. उन्होंने बताया कि चुनाव को लेकर प्रशासन की ओर से सारी तैयारी पूरी है. 25 मई को दोनों लोकसभा क्षेत्रों में वोट डाले जाएंगे.

————

वाल्मीकिनगर लोकसभा क्षेत्र के उम्मीदवार

प्रत्याशी दल

दीपक यादव राष्ट्रीय जनता दल

दुर्गेश सिंह चौहान बहुजन समाज पार्टी

सुनील कुमार जनता दल यूनाईटेड

नव कुमार सरनिया उर्फ हीरा भाई गणा सुरक्षा पार्टी

शफी मोहम्द मियां आजाद समाज पार्टी

चंद्रेश्वर मिश्र निर्दलीय

दिनेश अग्रवाल निर्दलीय

परशुराम साह निर्दलीय

प्रवेश कुमार मिश्र उर्फ अनूप निर्दलीय

शंभु प्रसाद निर्दलीय

————————

पश्चिम चंपारण लोकसभा क्षेत्र

उपेंन्द्र राम बहुजन समाज पार्टी

मदन मोहन तिवारी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस

डॉ संजय जायसवाल भारतीय जनता पार्टी

संजय कुमार वीरों के वीर इंडियन पार्टी

म. कलाम साई निर्दलीय

नफिस अहमद निर्दलीय

महम्मद सोऐब निर्दलीय

रौशन कुमार श्रीवास्तव निर्दलीय

——————–

मतदान केंद्रों पर रहेंगी सभी व्यवस्थाएं

जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचन में धन बल का प्रयोग रोकने के लिए जिला निर्वाचन विभाग पुरी तरह से कृतसंकल्पित है. इस क्रम में अधिसूचना जारी तिथि से पश्चिम चंपारण जिलांतर्गत प्रतिनियुक्त सभी 28 स्टेटिक्स सर्विलांस टीम को सक्रिय कर दिया गया है, जो मुख्य मार्ग पर वाहन की सघन जांच कर आयोग द्वारा दिये गये निर्देशों का पालन कर रहे है. जिलाधिकारी ने बताया कि भीषण गर्मी, लू के कारण वोटर टर्न आउट पर प्रतिकूल असर न पड़े इसके लिए कई कदम उठाये जा रहे है. वैसे मतदान केंद्र जहां प्रतिक्षालय नहीं है वहां पर सामियाना लगाया जायेगा. प्रत्येक मतदान केंद्र पर शीतल जल की व्यवस्था की जायेगी. साथ हीं मतदान सामग्री के साथ हीट स्ट्रोक से बचने के लिए फर्स्ट एड दवा एवं ओरआरएस का प्रबंध किया जा रहा है.

——-

वाल्मीकिनगर के 54 बूथों पर 7 से 4 तक ही मतदान

जिला निर्वाचन पदाधिकारी दिनेश कुमार राय ने बताया कि वाल्मीकिनगर लोकसभा क्षेत्र के वाल्मीकिनगर एवं रामनगर विधानसभा क्षेत्रों में 54 बूथों को चिन्हित किया गया है. जहां सुबह सात बजे से लेकर 4 बजे तक हीं मतदान संपन्न कराया जायेगा. शेष सभी बूथों पर 7 से 6 बजे तक मतदान होगा. जिन बूथों पर 7 से 4 कराया जायेगा, वे है वाल्मीकिनगर विस के मतदान केंद्र संख्या 17,19,20,27 से 35, 45,50,51,58,59,92 से 96, 99, 106 से 109, 113 एवं 114 पर रामनगर विस क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 1 से 16, 18, 19,24 से 27, 53,56,एवं 58 बूथ हैं.

———————–

मतदान के दिन सभी क्रिटकल बूथों पर पारा मिलिट्री फोर्स की होगी तैनाती

डीएम ने बताया कि जिले के दो लोकसभा सीटों पर 25 मई को होने वाले मतदान को लेकर सभी क्रिटकल बूथों पर पारा मिलिट्री फोर्स की तैनाती होगी. इसके अलावे सभी बूथों पर सुरक्षा की भी चौक-चौबंद व्यवस्था रहेगी. ताकि स्वच्छ, निष्पक्ष,भयमुक्ति व शांतिपूर्ण मतदान कराने में किसी तरह की खलल नहीं हो. गुरुवार को समाहरणालय के सभागार में प्रेस को संबोधित करते हुए डीएम ने कही. उन्होंने बताया कि पिंक,दिव्यांग व युवा बूथ बनाया गया है. इन बूथों पर क्रमश: महिला, दिव्यांग व युवा मतदान कर्मियों के साथ-साथ पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती की जायेगी. सभी बूथों पर गर्मी व उमस से बचाव को लेकर छाया का व्यवस्था किया जायेगा. साथ ही वोटरों के लिए शुद्ध पेयजल भी उपलब्ध कराया जायेगा. डीएम ने बताया कि मतगणना चार जून को होगी. छह जून को चुनाव प्रक्रिया समाप्त हो जायेगी. मौके पर वाल्मीकिनगर के सामान्य प्रेक्षक जे इनोसेंट दिव्या, पश्चिम चंपारण के सामान्य प्रेक्षक एस कृष्ण चौतन्य, बेतिया एसपी अमरकेश डी, बगहा एसपी सुशांत कुमार सरोज, वाल्मीकिनगर के निर्वाची पदाधिकारी सह एडीएम राजीव कुमार सिंह, जिला उपनिर्वाचन पदाधिकारी लालबाबू राय, डीपीआरओ अनंत कुमार आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version