पवन की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में मचा कोहराम, गांव में छाया मातम
घटना की सूचना पर परिजनों की रो-रो का बुरा हाल है.
हरनाटांड़. रविवार को सुपौल में लोकसभा 2024 के चुनाव कराने जा रहे जवानों की एक बस सिधवलिया थाना क्षेत्र के बरहिमा मोड़ के समीप बस व ट्रक के बीच भीषण टक्कर हो गयी. इसमें तीन जवानों की मौत हो गयी. पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचना दी. इसमें एक पुलिस जवान बगहा पुलिस जिला अंतर्गत लौकरिया थाना क्षेत्र के बिनवलिया गांव निवासी कृष्ण मोहन महतो का पुत्र पवन महतो थे. घटना की सूचना पर परिजनों की रो-रो का बुरा हाल है. गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है. भारतीय थारू कल्याण महासंघ के अध्यक्ष दीप नारायण प्रसाद ने बताया कि पवन महतो बहुत अच्छा लड़का था. कुछ दिन पहले ही हुआ ड्यूटी पर गया था. लोकसभा 2024 के चुनाव कराने जा रहे जवानों की बस की सिधवलिया थाना क्षेत्र के बरहिमा मोड़ के समीप ट्रक से टक्कर हो गयी. इसमें जवान शहीद हो गया. कृष्ण मोहन महतो की दो पुत्री एवं दो पुत्र थे. पवन परिवार में सबसे बड़ा पुत्र था. बड़ी बहन सुषमा, छोटे भाई बसंत महतो व छोटी बहन सोनम कुमारी है. ड़ी बहन सुषमा की शादी हो गयी है. पवन की शादी आठ वर्ष पहले बगल के नारायणगढ़ गांव निवासी जानकी देवी से हुई थी. पवन की बड़ी बेटी लाडली कुमारी (7 वर्ष) व छोटा पुत्र लोकेश कुमार (5 वर्ष) हैं. सभी परिवार का जीविकोपार्जन पवन ही करता था. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वही लाडली व लोकेश रोते-रोते बोल रहे थे कि पापा कब आओगे. इस घटना से पूरे गांव में मातम छाया हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है