घर के समीप विशालकाय मगरमच्छ को देख मची अफरा-तफरी
भारत-नेपाल सीमा के वाल्मीकिनगर स्थित टीना शेड कॉलोनी निवासी सुनील कुमार के घर के समीप गुरुवार की देर शाम एक विशालकाय मगरमच्छ को देख परिजनों में घंटों तक अफरा-तफरी मची रही.
वाल्मीकिनगर. भारत-नेपाल सीमा के वाल्मीकिनगर स्थित टीना शेड कॉलोनी निवासी सुनील कुमार के घर के समीप गुरुवार की देर शाम एक विशालकाय मगरमच्छ को देख परिजनों में घंटों तक अफरा-तफरी मची रही. मृत त्रिवेणी कैनाल से निकल कर विशालकाय मगरमच्छ टीना शेड कॉलोनी निवासी सुनील कुमार के दरवाजे के समीप जा पहुंचा. ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना वाल्मीकिनगर स्थित वन कार्यालय को दी. जिसको गंभीरता से लेते हुए वाल्मीकिनगर वन क्षेत्र के रेंजर शिवकुमार राम ने वन कर्मियों की टीम को घटनास्थल पर भेजा. मौके पर वन कर्मियों की टीम घटनास्थल पर पहुंच कर ग्रामीणों की सहयोग कड़ी मशक्कत के बाद विशालकाय मगरमच्छ का सफल रेस्क्यू कर लिया. इस बाबत वाल्मीकिनगर रेंजर ने बताया कि टीना शेड कॉलोनी में निकले मगरमच्छ को वन कर्मियों ने सफलतापूर्वक रेस्क्यू कर उसे चुलभट्टा जंगल के नजदीक गंडक नदी में छोड़ दिया है. उन्होंने आगे बताया कि यह इलाका जंगल व गंडक नदी से काफी नजदीक है. ऐसे में वन्यजीव कभी कभार भटककर रिहायशी क्षेत्रों में चले आते हैं. लोगों से अपील की है,कि सतर्क और सजग रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है