बेतिया.वैशाख शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया कहा जाता है. इस दिन सूर्य और चंद्रमा दोनों ही अपनी उच्च राशि में स्थित होते हैं और शुभ परिणाम देते हैं. इन दोनों की सम्मिलित कृपा का फल अक्षय होता है. अक्षय तृतीया पर मूल्यवान वस्तुओं की खरीदारी और दान-पुण्य के कार्य भी शुभ माने गए हैं. विशेषकर सोना खरीद इस दिन सबसे ज्यादा शुभ होता है. इससे धन की प्राप्ति और दान का पुण्य अक्षय बना रहता है. इस साल अक्षय तृतीया का त्योहार आज यानि शुक्रवार को है.
अक्षय तृतीया पर सोने व चांदी के आभूषणों की खरीददारी शुभ मानी जाती है. इस दिन लोग ज्वेलरी की खरीदारी करते है. अक्षय तृतीया को मिनी धनतेरस भी कहा जाता है, लेकिन इसमें अधिक खरीदारी सोने की होती है. दस मई यानि आज अक्षय तृतीया को लेकर सर्राफा बाजार पूरी तरह से अपने को तैयार बैठा है. सोने की कीमत में चढ़ाव उतारा को लेकर हल्के गहनों का भी स्टॉक व्यवसायियों ने मंगाया है. इसमें पुराने डिजायनों से लेकर डायमंड रिंग, हल्के कान के टॉप्स, नाक के कील, नथिया, अंगूठी समेत अन्य हल्के वजन के गहने मंगाये गये है. कई ग्राहकों की पसंद सोने के सिक्के भी होते है. नतीजतन ग्राहक दुकान से लौटे नहीं इसके लिए 500 मिली से लेकर 10 ग्राम तक के सिक्के भी व्यवसायियों ने स्टॉक में रखा है.
क्या है खरीददारी का मुहूर्त
उत्साहित है सर्राफा बाजार, मिल रहे ऑफर
अक्षय तृतीया को लेकर सर्राफा बाजार खासा उत्साहित हैं. धनतेरस व वैवाहिक लगन के बाद अक्षय तृतीया ही ऐसा पर्व है, जब सोना-चांदी के आभूषणों की खूब खरीद होती है. लाल बाजार कविवर नेपाली पथ स्थित तनिष्क शोरूम में भी पर्व को लेकर खास तैयारी है. यहां आभूषणों की बिक्री पर विशेष ऑफर व उपहार दिये जा रहे हैं. यहां अक्षय तृतीया को लेकर पहले से भी बुकिंग कराई गई है. गोल्ड प्रोटेक्शन समेत तमाम स्कीम यहां सोने-चांदी के आभूषणों की खरीद पर मिल रहे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है