कल जिले में सुबह 11 से दोपहर दो बजे तक गुल रहेगी बिजली

बारी टोला ग्रिड में रविवार को ''''मेन बेस बार'''' मेंटेनेंस का कार्य होना निर्धारित किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 15, 2024 9:01 PM

बेतिया. बारी टोला ग्रिड में रविवार को ””””मेन बेस बार”””” मेंटेनेंस का कार्य होना निर्धारित किया गया है. इसकी वजह से बारी टोला पॉवर ग्रिड से जुड़े विभिन्न पीएसएस (पॉवर सब स्टेशन) में करीब तीन घंटे अर्थात दिन में करीब 11 बजे से अपराह्न दो बजे तक बिजली की आपूर्ति बाधित रहेगी. इसके बाबत पॉवर ग्रिड के सहायक अभियंता अंकित कुमार ने बताया कि जिला मुख्यालय के बारी टोला ग्रिड से निकलने वाले सभी 33 केवीए फीडर में तीन घंटे बिजली बाधित रहेगी. उन्होंने बताया कि मंशा टोला, नौरंगा बाग, मनुआपुल, जीएमसीएच, चनपटिया, कुमारबाग, बैरिया, नौतन, सेल, योगापट्टी एवं धोकराहा पॉवर सब स्टेशन से विद्युत आपूर्ति 17 नवंबर यानि रविवार को सुबह करीब 11 बजे से दोपहर दो बजे तक बंद रहेगी. सहायक अभियंता अंकित कुमार ने बताया कि रविवार को 132 केवी ””””मेन बेस बार”””” का मेंटेनेंस कार्य किया जाना है. जिस कारण उक्त अवधि के लिए शट डाउन लेने का निर्णय लिया गया है. सहायक अभियंता श्री कुमार ने बिजली आपूर्ति बंद होने से पहले सभी आवश्यक कार्य निपटा लेने की अपील की अपील संबंधित उपभोक्ताओं से की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version