17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संवेदनशील मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के रहेंगे पुख्ता इंतजाम

जिले में स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए कई तरह के उपाय किये जा रहे हैं. चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से कटिबद्ध है.

बेतिया. जिले में स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए कई तरह के उपाय किये जा रहे हैं. चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से कटिबद्ध है. ऐसे में चुनाव आयोग ने भी चुनाव को स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए जिले के 50 फीसदी बूथों पर बेबकास्टिंग या सीसीटीवी कैमरों की निगरानी कराने का निर्णय लिया है. इसके अलावे जिले में 685 मतदान केंद्रो को क्रिटीकल की श्रेणी में शामिल किया गया है. जहां विशेष चौकसी रखी जायेगी. क्रिटीकल मतदान केंद्रों को भी दो श्रेणी में विभाजित किया गया है. इसमें वनरेबुल के रुप में 306 मतदान केंद्रो को चिन्हित किया गया है. शेष मतदान केंद्र अतिरिक्त में रखा गया है. भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक में इस प्रकार के बूथों की निगरानी एवं मतदान प्रक्रिया के देखरेख के लिए केंद्रीय संगठन के कर्मचारियों को माइक्रो आब्जर्बर के रुप में प्रतिनियुक्त किया जा रहा है. बताया गया है कि माइक्रो आब्जर्बर क्रिटीकल बूथों पर मतदान के दिन की प्रत्येक गतिविधि पर नजर रखेंगे. उनका कार्य यह देखना है कि निर्वाचन प्रक्रिया निष्पक्ष और स्वतंत्र ढंग से चल रही है. माइक्रो आब्जर्बर मतदान के लिए सामान्य प्रेक्षक के निरंतर संपर्क में रहेंगे और मतदान समाप्ति के बाद निर्धारित प्रपत्र में अपना रिपोर्ट सिलबंद लिफाफे में सामान्य प्रेक्षक को सौंपेंगे. जिले में 306 वनरेबुल एवं 379 क्रिटीकल मतदान केंद्र के रुप में चिन्हित किये गये है. इनमें सबसे ज्यादा लौरिया विधानसभा क्षेत्र में 111 मतदान केंद्र चिंन्हित किये गये है. जबकि सबसे कम वाल्मीकिनगर विधानसभा क्षेत्र में 33 मतदान केंद्र ऐसे श्रेणी में शामिल किये गये हैं. इसके अलावे रामनगर में 44, नरकटियागंज में 60, बगहा में 95, सिकटा में 100, नौतन में 95, चनपटिया में 78 एवं बेतिया में 69 मतदान केंद्र शामिल किये गये है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें