15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुर्गा पूजा में खलल डालने वाले जाएंगे जेल, ड्रोन से नजर रखेगी पुलिस

दुर्गापूजा के अवसर पर विधि-व्यवस्था संधारण के निमित समाहरणालय सभाकक्ष में शनिवार को जिला पदाधिकारी दिनेश कुमार राय व पुलिस अधीक्षक डॉ शौर्य सुमन ने पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की.

बेतिया. दुर्गापूजा के अवसर पर विधि-व्यवस्था संधारण के निमित समाहरणालय सभाकक्ष में शनिवार को जिला पदाधिकारी दिनेश कुमार राय व पुलिस अधीक्षक डॉ शौर्य सुमन ने पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की. डीएम ने कहा कि दुर्गापूजा के अवसर पर पूरे जिले में विधि-व्यवस्था बनी रही, इसलिए सभी को सजग एवं सतर्क रहकर अपने-अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का निवर्हन करना है. उन्होंने निर्देश दिया कि लॉ एंड ऑर्डर को प्रभावित करने वाले तत्वों को किसी भी सूरत में नहीं बख्शा जाय, उनके विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाय. बिना अनुज्ञप्ति के कोई भी पूजा-पंडाल नहीं लगाए जाएंगे और ना ही जुलूस निकले, इसका ध्यान रखना है. असामाजिक तत्वों के विरूद्ध कठोर निरोधात्मक कार्रवाई करें. कैम्प कोर्ट करते हुए असामाजिक तत्वों के विरूद्ध निरोधात्मक कार्रवाई करें. हैबिचूअल ऑफेण्डर के विरूद्ध कठोरतम कार्रवाई की जाए. जबरन चंदा वसूली पर सख्त निगरानी रखें तथा कार्रवाई करें. डीएम ने निर्देश दिया कि जिलास्तर सहित अनुमंडल एवं प्रखंडस्तर पर कंट्रोल रूम निरंतर फंक्शनल रहना चाहिए. छोटी घटनाओं की भी जानकारी कंट्रोल रूम, वरीय अधिकारियों को देते हुए तुरंत स्पॉट पर पहुंचकर उचित कार्रवाई करें. कंट्रोल रूम विसर्जन की तिथि को विशेष तौर पर संचालित रहना चाहिए. उन्होंने निर्देश दिया कि संवेदनशील एवं महत्वपूर्ण स्थलों पर तैनात मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारी निश्चित रूप से उपस्थित रहकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे. अफवाहों को लेकर सभी प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी अलर्ट रहेंगे. उन्होंने कार्यपालक अभियंता, विद्युत को निर्देश दिया कि विभागीय निर्देशानुसार पूजा-पंडालों में लगाये जा रहे वॉयर आदि की जांच कर लेंगे. साथ ही बिजली तार लुंज-पुंज अवस्था में नहीं रहे, इसे भी अच्छे तरीके से जांच करवा लेंगे. एसपी डॉ शौर्य सुमन ने निर्देश दिया कि सोशल मीडिया सेल 24*7 फंक्शनल रहेगा तथा पोस्टों की निगरानी करेगा. ड्रोन टीम पूरी तरह एक्टिव रहेगा. इसके साथ ही बम डिस्पोजल स्क्वॉयड, मेटल डिटेक्टर आदि की व्यवस्था चुस्त-दुरूस्त रखी जाय. पूजा-पंडालों के इंट्री एवं एक्जिट प्वाइंट प्रॉपर तरीके से हो, ताकि भारी भीड़ के मद्देनजर श्रद्धालुओं को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े. बगहा एसपी सुशांत कुमार सरोज ने कहा कि प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी संयुक्त रूप से फिल्ड में निकलें. मौके पर डीडीसी सुमित कुमार समेत सभी अधिकारी, थानाध्यक्ष व कर्मी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें