बेतिया.
नगर के प्रसिद्ध चिकित्सक मो. हिदायतुल्लाह को फोन कर असामाजिक तत्वों ने जान से मारने की धमकी दी. साथ ही साथ उनसे फोन कर 15 लाख रुपये रंगदारी की मांग की. मामले में चिकित्सक ने नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि डॉ. मो. हिदायतुल्लाह की शिकायत पर बैरिया थाना क्षेत्र के अंसारीटोला गुलाब चौक निवासी सद्दाम अंसारी व फोन नंबर धारक पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. चिकित्सक ने बताया कि पिछले वर्ष 17 नवंबर को कुछ असामाजिक तत्व मोहर्रम चौक स्थित उनके नर्सिंग होम पर आकर हंगामा करने लगे. गणमान्य लोगों के समझाने बुझाने पर वे लोग शांत होकर उनसे माफी मांग लिये. आरोपित किसी माध्यम से इस घटना का वीडियो बना लिया और उनसे उगाही करनी चाही. अलग-अलग नंबरों से कॉल करके पैसा का डिमांड करने लगा. पैसा नहीं देने पर उनकी छवि धूमिल करने के इरादे से वीडियो को इंटरनेट मीडिया पर अपलोड कर वायरल कर दिया. 21 मार्च को एक नंबर से उनके मोबाइल पर फोन आया. फोन करने वाले ने 15 लाख रुपये रंगदारी की मांग की. रंगदारी नहीं देने पर हत्या करने की धमकी दी. रात को उसी नंबर से दोबारा फोन करके उनसे गाली गलौज भी की.