नाबालिग के साथ यौनशोषण कर वीडियो वायरल करने की दी धमकी

नाबालिग लड़कियों के साथ पड़ोस के दो लड़कों ने यौन शोषण किया एवं उनका वीडियो बनाया. अब लड़के वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहे हैं. इस मामले में पीड़िता की मां ने पटखौली थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 30, 2024 8:53 PM

बगहा. नाबालिग लड़कियों के साथ पड़ोस के दो लड़कों ने यौन शोषण किया एवं उनका वीडियो बनाया. अब लड़के वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहे हैं. इस मामले में पीड़िता की मां ने पटखौली थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है. पटखौली थाने को दिए आवेदन में पीड़िता की मां का कहना है कि वह अपने दो बेटियों के साथ रहती है. दिन के समय वह मेहनत मजदूरी करने ईंट भट्ठा, चिमनी या पास के सरेह में चली जाती है. ऐसे में पड़ोस के दो लड़कों ने उनकी दोनों बेटियों को बहला-फुसला व नशा खिलाकर उसके दोनों बेटियों का यौन शोषण किया एवं उसका वीडियो भी बनाया. अब दोनों लड़के उसकी बेटियों को ब्लैकमेल कर उनका लगातार शोषण कर रहे हैं. पीड़िता का कहना है कि 29 अप्रैल को वह दोपहर अपने घर पहुंची तो देखा कि उनकी दोनों बेटियां सो रही है. जिसके बाद पूछताछ करने पर दोनों लड़कियों ने घटना की जानकारी दी. घटना के संबंध में जब वह लड़कों के घर पूछताछ के लिए पहुंची तो लड़कों ने उनके साथ गाली गलौज की एवं वीडियो वायरल करने की भी धमकी दे डाली. इस बाबत पटखौली थानाध्यक्ष अनीष कुमार का कहना है कि लड़की की मां द्वारा आवेदन दिया गया है. पुलिस प्राप्त आवेदन के आधार पर मामले की जांच कर रही है. मामला सही जा पाए जाने पर अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version