आग लगने से तीन एकड़ जंगल जला
वाल्मीकि टाइगर रिजर्व वन प्रमंडल दो वाल्मीकिनगर वन क्षेत्र के भेड़िहारी वन परिक्षेत्र के कक्ष संख्या एम-25 में बुधवार की सुबह अज्ञात कारणों से बाघों के आशियाना बेंत की झाड़ियों में आग लग गयी.
वाल्मीकिनगर. वाल्मीकि टाइगर रिजर्व वन प्रमंडल दो वाल्मीकिनगर वन क्षेत्र के भेड़िहारी वन परिक्षेत्र के कक्ष संख्या एम-25 में बुधवार की सुबह अज्ञात कारणों से बाघों के आशियाना बेंत की झाड़ियों में आग लग गयी. सूचना पर पहुंचे वन कर्मियों और फायर वाचरों की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग के विकराल रूप लेने के पहले ही उसपर काबू पा लिया. बावजूद इसके तीन एकड़ जंगल क्षेत्र में बेंत की छोटी-छोटी झाड़ी और पौधों को जलने से बचाया नहीं जा सका. इस बाबत वनपाल नवीन कुमार ने बताया कि आग की सूचना मिलते ही वन कर्मियों द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है. ग्रामीणों से अपील की जा रही है कि वन क्षेत्र में धूम्रपान न करें. साथ ही दिन के समय घर में आग नहीं जलाएं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है