फिलिस्तीनी झंडा फहराने के मामले में तीन गिरफ्तार

नगर के शिवगंज चौक के समीप बुधवार को मोहर्रम जुलूस के दौरान फिलिस्तीनी झंडा फहराये जाने के मामले में शिकारपुर पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 18, 2024 9:36 PM

नरकटियागंज . नगर के शिवगंज चौक के समीप बुधवार को मोहर्रम जुलूस के दौरान फिलिस्तीनी झंडा फहराये जाने के मामले में शिकारपुर पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों में एक पूर्व पार्षद, डीजे संचालक और झंडा फहराये जाने वाला एक युवक भी शामिल है. डीएसपी सह शिकारपुर थानाध्यक्ष डॉ सपना रानी ने बताया कि बुधवार को मुहर्रम जुलूस में फिलिस्तीनी झंडा फहराये जाने को लेकर तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. उन्होंने बताया कि मामले में नौ लोगों को नामजद और 50 से उपर लोगों के विरुद्ध एफआइआर की गयी है. अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी की जा रही है. गौरतलब हो कि नरकटियागंज शहर में बुधवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था बीच मोहर्रम पर्व पर मुहर्रम का जुलूस निकाला गया. इसमें कुछ शरारती युवकों द्वारा फिलिस्तिनी झंडा लहराया गया और फिलिस्तिन जिंदाबाद के नारे लगाये गये. इससे संबंधित एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और पुलिसिया कार्यवाही शुरू कर दी गयी . मौके पर पुलिस निरीक्षक अवनीश कुमार, एसआई आशीष कुमार, उमेश कुमार आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version