सीएसपी संचालक से लूटकांड में तीन गिरफ्तार, 54, 500 रुपये और एक मोबाइल जब्त

पुलिस ने सीएसपी संचालक से लूट कांड का पर्दाफाश करते हुए तीन अपराधियों को धर दबोचा है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 15, 2024 9:36 PM

साठी. पुलिस ने सीएसपी संचालक से लूट कांड का पर्दाफाश करते हुए तीन अपराधियों को धर दबोचा है. इनके पास से 54, 500 रुपये और एक मोबाइल तीनों को हिरासत में लेने के बाद पुलिसिया पूछताछ के दौरान अविनाश तिवारी, तबरेज आलम, अली आजम ने अपना स्वीकारात्मक बयान दिया है. इस संदर्भ में थानाध्यक्ष धीरज कुमार ने बताया कि एक जुलाई 2024 को साठी रेलवे स्टेशन के उतरवारी ढ़ाला के पास सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया के सीएसपी संचालक जोगिंदर पड़ित से लगभग 5 लाख रुपए बारह बजे दिन में ही लूट लिया गया था. जो पुलिस के लिए चुनौती बन गई थी. लूट के मामले में पुलिस ने टेक्निकल टीम के सहयोग से चनपटिया थाना क्षेत्र के पड़ुकिया गांव निवासी अविनाश तिवारी उम्र 27 के पास से 30 हजार रूपए और एक मोबाइल तथा बरवा चाप निवासी तबरेज आलम उम्र 28 के पास से 16500 एवं लगुन्हा बैरंगनी निवासी अली आजम उम्र 18 के पास से आठ हजार रूपए बरामद किया है. तीनों आरोपियों को पुलिस ने अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया. छापेमारी दल में शामिल अपर थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार, दारोगा जयशल कुमार, उमेश यादव, लक्ष्मी कुमारी, बिट्टू कुमारी, बिपिन कुमार, मनोज कुमार सहित चनपटिया पुलिस शामिल रही. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार तबरेज आलम का आपराधिक इतिहास रहा है. जिसमें चनपटिया थाना में 6 तथा बलथर, मझौलिया, नगर थाना में एक एक मामले पहले से दर्ज बताया जा रहा है. हालांकि कुछ अन्य अपराधी भी इस घटना में शामिल बताए जा रहे हैं. जिन्हें पुलिस क्राइम सेल और टेक्निकल टीम अपने रडार पर रखे हुए हैं. थानाध्यक्ष ने कहा बहुत जल्द उन्हें भी गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा. चाहे उनके आका कोई भी हों.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version