28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

14 बोतल शराब के साथ दो तस्कर समेत तीन गिरफ्तार

भितहा थाना की पुलिस ने 14 बोतल यूपी निर्मित देसी शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है.

भितहा/वाल्मीकिनगर. भितहा थाना की पुलिस ने 14 बोतल यूपी निर्मित देसी शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. इसकी जानकारी देते हुए मंगलवार को थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि सोमवार को संध्या गश्ती के दौरान बिनही चेक पोस्ट पर सघन जांच अभियान के क्रम में थाना क्षेत्र के मल्लाही टोला निवासी नन्हकू साहनी तथा खैरवा गांव निवासी योगेंद्र यादव को 14 बोतल बंटी बबली यूपी निर्मित देसी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में थाना में कांड संख्या 54/24 दर्ज कर गिरफ्तार दोनों शराब तस्करों को न्यायिक हिरासत बगहा भेज दिया गया. वाल्मीकिनगर प्रतिनिधि के अनुसार स्थानीय थाना की पुलिस ने सोमवार की रात रात्रि गश्ती के दौरान शराब के नशे में हंगामा करते एक शराबी को गिरफ्तार कर लिया. इस संदर्भ में थानाध्यक्ष विजय प्रसाद राय ने बताया कि पुअनि महेश कुमार के नेतृत्व में रात्रि गश्ती पर निकली पुलिस ने पिपरा कुट्टी हनुमान मंदिर के समीप शराब के नशे में हंगामा करते एक शराबी को गिरफ्तार कर लिया. जिसकी पहचान बबलू राय के रूप में हुई है. जिसके विरुद्ध थाना में कांड संख्या 44/24 दर्ज करते हुए गिरफ्तार शराबी को न्यायिक हिरासत भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें