इनरवा. मानपुर थाना क्षेत्र से गांजा, चरस, मोबाइल व बोलेरो के साथ तस्करी के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. नरकटियागंज डीएसपी जेपी सिंह ने बताया की पुलिस अधीक्षक बेतिया के निर्देश पर अनुमंडल के विभिन्न थानों में मादक पदार्थ एवं अवैध शराब की बरामदगी के लिए व्यापक स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि मानपुर थाना क्षेत्र के हरदिया मोड़ के पास गोपनीय सूचना के आधार पर छापेमारी अभियान चलाया गया. मंगलवार की देर रात को देखा गया कि एक बोलेरो गाड़ी नेपाल के रास्ते से आ रहा था. उसे रुकने का इशारा किया गया. पुलिस को देख चालक गाड़ी को तेज गति से भागने लगा. पुलिस टीम ने खदेड़ कर बोलेरो को पकड़ा गया और तलाशी ली गई. तलाशी के दौरान भारी मात्र में 69.61 किलो गांजा व एक किलो चरस बरामद की गई. मौके पर तीन को गिरफ्तार कर लिया गया. थानाध्यक्ष अजय कुमार चौधरी ने बताया की बानूछापर निवासी कन्हैया पटेल का पुत्र मुन्ना पटेल, जगदीशपुर थाना क्षेत्र के बनहौरा निवासी भोला चौधरी का रामबाबू कुमार व दारोगा साह का पुत्र अर्जुन कुमार के रूप में पहचान की गई है. इन तीनों तस्कर के पास से तीन मोबाइल भी जब्त की गई है. सभी पर प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है