9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मझौलिया में अंग्रेजी व देशी चुलाई शराब के साथ तीन गिरफ्तार, दो तस्कर फरार

पुलिस अधीक्षक के सख्त आदेश पर थाना की पुलिस ने नया साल में जश्न मनाने वाले शराब तस्करों के मंसूबे पर पानी फेर दिया है.

बेतिया/मझौलिया. पुलिस अधीक्षक के सख्त आदेश पर थाना की पुलिस ने नया साल में जश्न मनाने वाले शराब तस्करों के मंसूबे पर पानी फेर दिया है. इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर अलग अलग जगहों से तीन शराब कारोबारियों को 122 लीटर देशी चुलाई शराब एवं 180 एमएल का 35 पीस एटपीएम का फ्रूटी अंग्रेजी शराब टेटरा पैक के साथ गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि मझौलिया वार्ड नंबर. 7 से चन्दन कुमार को 35 पीस 8 पीएम के अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है. इधर अहवर कुड़िया वार्ड नं 11 नदी के किनारे से हजारी मांझी को 122 लीटर देशी चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है. साथ ही इनके साथी दो साथी ध्रुव मांझी एवं नागा मांझी भागने में सफल रहे. जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. वही मझौलिया से रामदेव हजरा को 2 लीटर देशी चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. इन सभी अभियुक्तों को मेडिकल जांच उपरांत न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. पुलिस के इस कार्यवाही से शराब तस्कर एवं शराब पीने वालों में हड़कंप मचा हुआ है.

जगदीशपुर में शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

जगदीशपुर. जगदीशपुर पुलिस ने बेतिया अरेराज राज्य मुख्य मार्ग पर वाहन जांच के दौरान शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार किये गये. इनके पास से 154 अदद शराब जब्त किया गया. थानाध्यक्ष राहुल कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर वाहन जांच किए जा रहे थे, तभी दो मोटरसाइकिल से दो युवक को आते देखा गया रोकने पर 154 पीस शराब के साथ पहाड़पुर निवासी मणिराज कुमार एवं रितेश कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है.

शिकारपुर में 45 लीटर शराब जब्त, एक गिरफ्तार

नरकटियागंज. शिकारपुर पुलिस ने छापेमारी के दौरान एक शराब तस्कर को 45 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार शराब तस्कर की पहचान भसुरारी गांव निवासी विश्वनाथ मांझी के रूप में की गई है. थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि उक्त व्यक्ति घर में चुलाई शराब बनाकर बेच रहा है. गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान उसके घर से 45 लीटर चुलाई शराब जब्त किया गया. इसके साथ ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार शराब तस्कर को जेल भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें