साढ़े तीन करोड़ की चरस के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार
नेपाल से तस्करी कर उतर प्रदेश के रास्ते हरियाणा ले जाने के फिराक में चरस की खेप लेकर बेतिया पहुंचे तीन तस्करों को बेतिया पुलिस ने साढ़े तीन करोड़ (35.766 किलोग्राम) की चरस के साथ गिरफ्तार किया है.
बेतिया.नेपाल से तस्करी कर उतर प्रदेश के रास्ते हरियाणा ले जाने के फिराक में चरस की खेप लेकर बेतिया पहुंचे तीन तस्करों को बेतिया पुलिस ने साढ़े तीन करोड़ (35.766 किलोग्राम) की चरस के साथ गिरफ्तार किया है. इसकी पुष्टि पुलिस अधीक्षक अमरकेश डी ने की. प्रेस को संबोधित करते हुए एसपी ने बताया कि पूछताछ के बाद तीनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. एसपी अमरकेश डी. ने बताया कि सूचना मिली कि सुप्रिया रोड में चरस की खेप लेकर कुछ तस्कर पहुंचे और खेप लेकर अलग अलग रास्ते से बाहर जाने के फिराक में है. सूचना के आधार पर सदन एसडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. टीम में शामिल सदस्यों ने अलग-अलग घेराबंदी कर एनएच 727 पर नगर थाना क्षेत्र के होटल ऋद्धि सिद्धि के समीप सड़क किनारे एक बाइक पर सवार दो युवको को संदिग्ध हालत में कार्टून लिये पकड़ा गया. तलाशी लिये जाने पर उनके पास से चरस की बड़ी खेप बरामद हुयी. बरामद चरस का वजन कराये जाने पर 31 किलो 766 ग्राम पाया गया. उनसे पूछताछ की जाने लगी. दोनों में से एक की पहचान इनरवा थाना क्षेत्र के इनरवा बाजार निवासी फैयाज मियां एवं सिरिसिया ओपी के भीखमपुर निवासी संजय पटेल के रुप में हुई. इसी दौरान दोनों के निशानदेही पर तत्काल एक अन्य तस्कर को बाइक के साथ हरिवाटिका न्यू बस स्टैंड के समीप पकड़ लिया गया. जिसके पास से 4 किलो चरस बरामद किया गया. उसकी पहचान सहोदरा थाना क्षेत्र के बैरिया निवासी सुरेश यादव के रुप में की गयी. मजिस्ट्रेट के रूप में सदर प्रखंड विकास पदाधिकारी के समक्ष बरामद चरस को जब्त करते हुए तस्करों द्वारा प्रयुक्त की जा रही मोबाईल फोन एवं बाइक को भी जब्त कर लिया गया. छापेमारी दल में सदर एसडीपीओ विवेक दीप के अलावे नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, मुफस्सिल थानाध्यक्ष ज्वाला कुमार सिंह, तकनीकी शाखा के इंस्पेक्टर अभिराम सिंह, रमन कुमार, प्रमोद कुमार यादव, रमेश कुमार सिंह, दारोगा ऋतुराज जायसवाल, रौशन कुमार, प्रियंका कुमारी, प्रशिक्षु दारोगा अनुज कुमार, तकनीकी शाखा के सिपाही कमलेश कुमार, बबलू कुमार व थाना के रिजर्व गार्ड शामिल रहे. एसपी ने बताया कि तस्करों ने पड़ोसी मुल्क नेपाल से चरस लाया था. जिसे हरियाणा के एक व्यक्ति को सप्लाई देनी थी. लेकिन इसी बीच पुलिस को इसकी भनक लग गई. सप्लाई देने से पहले ही तीनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया. इस धंधे में कुछ अन्य लोग भी संलिप्त है, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस कार्रवाई कर रही है. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों में से दो पूर्व में जेल जा चुके हैं. सुरेश यादव एक मर्डर केस में पूर्व में जेल गया था. जबकि फैयाज मियां एनडीपीएस एक्ट के केस में जेल जा चुका है. पुलिस तीनों तस्करों को रिमांड पर लेगी.