आग से तीन दर्जन घर जले
आग में तीन दर्जन घर जलकर खाक हो गए.
बगहा. पिपरासी प्रखंड स्थित डुमरी-मुडाडीह पंचायत के ठोरी बाजार गांव में शनिवार की रात करीब 10:30 बजे लगे आग में तीन दर्जन घर जलकर खाक हो गए. इस अग्निकांड में चार बकरियों के साथ एक भैंसा व दर्जनों मुर्गा भी जल गए. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि छोटे यादव अपनी बथान पर भैंसों को मच्छर से बचाने के लिए आग जला कर धुआं किए हुए थे. रात को सोने के बाद पछुआ हवा में चिंगारी उड़ कर उनके बथान पर बने घर को पकड़ लिया. हवा तेज होने के कारण लोग जब तक आग बुझाने में जुटे तब तक लपटें तेज हो गयी थी. तेज लपटों के कारण आग बुझाने में भी काफी मशक्कत करनी पड़ रही थी. इसकी सूचना मिलते ही बीडीओ सह प्रभारी सीओ कुमुद कुमार, थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने दमकल कर्मियों के साथ पहुंच कर आग बुझाने में सहयोग किये. वही पीड़ितों ने बताया कि लपटें इतनी तेज थी कि लोग किसी तरह अपने बच्चों के साथ जान बचा कर दूर भागे. इस कारण किसी के घर से कोई सामग्री निकाली नहीं जा सकी. घरों को जलता देख गांव के चारों तरफ चीत्कार ही निकल रहे थे. बदहवास हालत में लोग इधर उधर भागते रहे. रात करीब 2:30 बजे आग को बुझाया गया. पूरी रात लोग अपने जले सामानों को देख रोते रहे. इस अग्निकांड में पीड़ित छोटे यादव, ललन बीन, पुजारी यादव, प्रमोद बीन, संतोष बीन, मु सवरी चंद्रिका चौहान, उमेश चौहान, प्रभावती देवी, राजा बीन, गाम्हा, मोतीचंद चौहान, अनिरुद्ध चौहान, अजय चौहान आदि ने बताया कि दो सिलेंडर भी फटे थे. इससे आग और ही विकराल हो गयी. रविवार की सुबह अंचल नाजिर राजीव कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में 35 परिवारों को तिरपाल का वितरण किया. वही मुखिया जोखू बैठा ने बताया कि 49 परिवारों की सूची उनके द्वारा बनाई गई है. इस सूची को अंचल कार्यालय को सौंप कर सभी को सरकारी सहायता देने की मांग की जाएगी. दो घरों में थी लड़की की शादी, अधिकांश सामग्री की हो चुकी थी खरीदारी