योगापट्टी. प्रखंड के नवलपुर एक नंबर वार्ड में बाढ़ के पानी से सड़क टूटकर तीन फुट पानी सड़क पर रहने से लगभग दर्जनों गांव का आवागमन बाधित हो गया है. जिसकी सूचना पर पहुंची अंचलाधिकारी प्रज्ञा नैनम व नवलपुर थानाध्यक्ष अनुपम कुमार राय ने जाकर सड़क का जायजा लिया. मौके पर अंचला अधिकारी प्रज्ञा नैनम ने ग्रामीणों से आवागमन की जानकारी लेते हुए हर संभव मदद करने की बात कही. उन्होंने कहा कि जल्द ही टूटे हुए सड़क को दुरुस्त करवाने की पहल की जाएगी. वही इस दौरान श्री नैनम ने इसकी जानकारी अपने वरीय अधिकारी को देते हुए ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि जल्द ही इसका निदान कर दिया जाएगा. ग्रामीणों ने बताया कि यह सड़क से दर्जनभर गांव का आवागमन होता है, जो टूटने से इन गांवों के ग्रामीणों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मौके पर दर्जनों ग्रामीण व पुलिस बल उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है