हरनाटांड़. वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के मदनपुर वन प्रक्षेत्र के वन कर्मियों की टीम ने मंगलवार को वन कक्ष संख्या एम-15 के जंगल में गश्ती के दौरान छापेमारी कर साइकिल पर लदी भिलोर लकड़ी व बकुआ के साथ तीन वन तस्कर को गिरफ्तार किया है. इस बाबत मदनपुर वन प्रक्षेत्र के प्रभारी वन प्रक्षेत्र अधिकारी ब्रजेंद्र कुमार ने बताया कि नौरंगिया वन परिसर के वनपाल रंजीत कुमार के नेतृत्व में वनरक्षी संतु कुमार पाल, राहुल कुमार व वन कर्मियों की टीम ने मदनपुर प्रक्षेत्र के वन कक्ष संख्या एम-15 के जंगल में गश्ती के दौरान देखा कि तीन वन तस्कर जंगल से एक भिलोर के पेड़ को काट कर साइकिल पर लोडिंग कर रहे ले जा रहे है. यह देख वन कर्मियों की टीम ने तीनों वन तस्करों को चारों तरफ से घेर लिया और तीन साइकिल, भिलोर लकड़ी व एक बकुआ के साथ तीनों वन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार तस्करों की पहचान नौरंगिया थाना क्षेत्र के बेलहवा निवासी गोपाल महतो, गौतम महतो, मंगल धांगड़ के रूप में की गयी है. तीनों के विरुद्ध भारतीय वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है