मामूली विवाद में तीन दोस्तों ने मिलकर की थी मुन्ना व जयप्रकाश की हत्या
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शांति चौक आईटीआई के समीप बुधवार की शाम दोहरे हत्याकांड का खुलासा पुलिस ने कर दिया है.
बेतिया. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शांति चौक आईटीआई के समीप बुधवार की शाम दोहरे हत्याकांड का खुलासा पुलिस ने कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने घटनास्थल से फरार दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं घटना में प्रयुक्त चाकू को भी बरामद कर लिया गया है. एसडीपीओ विवेक दीप ने बताया कि बुधवार की शाम शांति चौक पर कतिपय हमलावरों ने घेरकर पूर्वी करगहिया निवासी मछली विक्रेता मुन्ना कुमार एवं उसके सहयोगी जयप्रकाश उर्फ भकोल की चाकू मारकर हत्या कर दी थी. इसी दौरान भीड़ द्वारा पकड़े गये एक हमलावर को पुलिस ने हिरासत में लेकर इलाज के लिए जीएमसीएच में भर्ती कराया. घटना के बाद एफएसएल की टीम के अलावे पुलिस अधीक्षक डा. शौर्य सुमन ने भी स्वयं घटनास्थल का निरीक्षण किया था. निरीक्षण के दौरान घटना के उदभेदन के लिए एसपी ने विशेष टीम का गठन एसडीपीओ के नेतृत्व में किया. टीम में शामिल सदस्यों ने मानवीय एवं तकनीकी अनुसंधान के आधार पर घटना के 24 घंटे के भीतर दो अन्य हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपी भी मुफस्सिल के पूर्वी करगहिया निवासी अर्जून महतो का पुत्र आनंद कुमार एवं रामाशीष महतो का पुत्र अभिषेक कुमार है. जबकि नगर के दुर्गानगर बस स्टैंड निवासी मुन्ना खां पहले से हीं पुलिस अभिरक्षा में है. जिसका इलाज जीएमसीएच में जारी है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त चाकू को भी बरामद कर लिया गया है. गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जा रहा है. एसडीपीओ ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने घटना का कारण मामूली विवाद बताया है. पूर्व से कोई खास अदावत की भी बात सामने नहीं आयी है. मृतक और आरोपी सभी एक हीं गांव के रहनेवाले हैं. जबकि एक अन्य दुर्गानगर का है. सभी एक दूसरे से पूर्व से हीं परिचित है. विशेष टीम में मुफस्सिल थानाध्यक्ष अभिराम सिंह, अपर थानाध्यक्ष विश्वमोहन चौधरी, तकनीकी शाखा के ज्वाला सिंह, अमरजीत पाठक, जितेंद्र कुमार, रामसेवक सिंह, विमल कुमार के अलावे सुरक्षित गार्ड के जवान शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है