नरकटियागंज (पचं) .प्रखंड की बनवरिया पंचायत के मढ़िया पिपरा टोला गोव के समीप हड़बोड़ा नदी में रविवार को जयमंगलापुर गांव में टयूशन पढ़ने जा रहीं तीन बच्चियां डबू गयीं. इनमें से एक की मौत हो गयी. एक बच्ची को बचाकर अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मढ़िया पिपरा गांव निवासी अशोक चौधरी की पुत्री मुराती कुमारी (10) की मौत हो गयी है. मुराती कुमारी का शव स्थानीय गोताखोरों की मदद से निकाल लिया गया है. उसकी बड़ी बहन नंदनी कुमारी (12) लापता है. उसकी खोजबीन देर शाम तक होती रही. पिपरा गांव के ही स्व विनोद साह की पुत्री निर्मला कुमारी को नदी में मछली मार रहे मछुआरों ने निकाल लिया. उसका इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा है. निर्मला खतरे से बाहर है. बताया जाता है कि तीनों रविवार को जयमंगलापुर गांव में हड़बोड़ा नदी पार कर टयूशन पढ़ने जा रही थीं. अचानक नदी में पानी बढ़ गया. तीनों कुछ समझ पातीं, इससे पहले तीनों ने संतुलन खो दिया. गहरे डोभ में चली गयीं. घटना की सूचना पर सीओ सुधांशु शेखर और शिकारपुर थानाध्यक्ष अवनीश कुमार पुलिसकर्मियों के साथ पहुंचे. लापता बच्ची की खोजबीन स्थानीय गोताखोरों की मदद से शुरू करा दी गयी. सीओ सुधांशु शेखर ने बताया कि लापता बच्ची की खोजबीन के लिए एसडीआरएफ को बुलाया गया है. तत्काल स्थानीय गोताखोरों की मदद से उसकी तलाश करवायी जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है