आग से तीन घर जले, लाखों की संपत्ति एवं मवेशी जले
अंचल क्षेत्र के बलुआ भवानीपुर पंचायत के वार्ड नंबर छह में गुरुवार रात्रि में लगभग आठ बजे विद्युत शॉर्ट सर्किट से बलुआ नेवाज राय के मलाही टोला में हीरा ठाकुर के घर में आग लग गयी.
योगापट्टी.अंचल क्षेत्र के बलुआ भवानीपुर पंचायत के वार्ड नंबर छह में गुरुवार रात्रि में लगभग आठ बजे विद्युत शॉर्ट सर्किट से बलुआ नेवाज राय के मलाही टोला में हीरा ठाकुर के घर में आग लग गयी. आग की लपटें इतनी तेज थी कि उसके अगल बगल के मोतीलाल ठाकुर, राजदेव ठाकुर का भी घर जलकर राख में तब्दील हों गया. साथ में घर में रखे हुए कागजात रूपये, अनाज, कपड़े, लाखों की संपत्ति और तीन माल मवेशी जलकर राख में तब्दील हों चुके हैं. वहीं मवेशियों में तीन अधजला होकर घायल हों चुके हैं. इनमें एक भैस, दो गायें हैं.प्रत्यक्षदर्शियों में राजदेव ठाकुर, हीरा ठाकुर और मोतीलाल ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार रात्रि लगभग आठ बजे खाना खाने के बाद हम और हमारे परिवार के लोग ठंड ज्यादा होने कारण सभी लोग अपने अपने घरों में सोने चले गये. कुछ देर बाद तड़ तड़ की आवाजें सुनाई दे रहीं थी, जो विद्युत शॉर्ट सर्किट की थी और तभी तेज रौशनी हो गयी. गांव में लोगों की आवाजें सुनाई देने लगीं, आनन-फानन में दौड़कर घर से निकले तो देखे कि घर में आग लग चुका हैं. आग इतनी तेज थी कि उस पर काबू पाना नामुनकिन था. किसी तरह प्रयास करके तीन मवेशियों को घायल स्थिति में खींचकर ग्रामीणों के सहयोग से निकाला गया और वहीं आग की लपटों में दो भैस और एक गाय जलकर साथ हीं लाखों की संपत्ति खाक हों गया हैं. दुर्घटना की खबर सुनते हीं सुबह में योगापट्टी के मोबाइल चिकित्सा के डा बृजकिशोर कुमार सह पारा भेट विकास कुमार ने मौके पर पहुंच कर पशुओं का इलाज के साथ निःशुल्क दवा का वितरण किया गया. मौके पर जिला पार्षद पुत्र बलिष्टर यादव ने बताया कि आग लगी की घटना कि जानकारी प्रखंड के सीओ व आला अधिकारियों को जानकारी दे दीं गई है. उन्होंने कहा कि प्रशासनिक प्रक्रिया करने के बाद सरकार द्वारा जो भी सुविधा मिलने वाला होगा. पीड़ितों को दिलाने का हरसम्भव प्रयास करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है