11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खाना बनाते लगीं आग में तीन घर जले

अंचल क्षेत्र के खडडा पंचायत के भंगहा गांव में शुक्रवार की सुबह खाना बनाने के दौरान आग लगने से लाल बिहारी पासवान के तीन घर जलकर राख हो गया.

नौतन . अंचल क्षेत्र के खडडा पंचायत के भंगहा गांव में शुक्रवार की सुबह खाना बनाने के दौरान आग लगने से लाल बिहारी पासवान के तीन घर जलकर राख हो गया. घर में बंधी दो बकरी भी जलकर राख हो गई. आग की तेज लपट को देख ग्रामीणों ने दौडकर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन तीनों घर धू धू कर जलते रहे. इस घटना में अनाज कपड़ा, बर्तन, पशु का चारा, चारा मशीन समेत लाखों रुपए का समान जलकर खाक हो गया. मिली जानकारी के अनुसार लाल बिहारी पासवान की पुत्री खाना बना रहीं थी, अचानक चूल्हे से आग की लूती निकल कर घर में पकड लिया. देखते ही देखते आग पूरे घर में पकड़ लिया और धू धू कर जलने लगा. इस संबंध में अंचलाधिकारी अजीत कुमार झा ने कहा कि पीड़ित परिवार को सबसे पहले थाने में घर जलने का सनहा दर्ज करना होगा, उसके बाद अपदा कोष मिलने वाली सहायता का लाभ दिलाया जाएगा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें