नौतन. स्थानीय कमल साह उच्च माध्यमिक विद्यालय से सटे गांव में सोमवार की सुबह दस बजे बिजली की शाॅर्ट सर्किट से अचानक लगी आग से तीन घर सहित हजारों के समान जलकर राख हो गए. ग्रामीणों के सहयोग व दमकल केंद्र की सहायता से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. इस घटना में शंकर राम, सीताराम राम व नन्की राम का घर समेत घर में रखे अनाज, कपड़ा, बर्तन व अन्य सामग्री जलकर राख हो गया. पीड़ित परिजनों ने बताया कि सोमवार की सुबह घर के सभी लोग गेहूं की कटनी व अन्य मजदूरी करने को लेकर घर से निकल गये थे. तभी बिजली के शाॅर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई. इससे पूरा समान जलकर राख हो गया. घटना की सूचना स्थानीय पुलिस व अंचलाधिकारी को दे दिया गया है. सीओ अजीत कुमार झा ने कहा कि घटना की सूचना मिली है. संबंधित राजस्व कर्मी को जांच कर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया गया है. सरकारी स्तर पर जो भी सहायता होगी दिया जाएगा.
शाॅर्ट सर्किट से लगी आग, तीन घर जलकर राख
स्थानीय कमल साह उच्च माध्यमिक विद्यालय से सटे गांव में सोमवार की सुबह दस बजे बिजली की शाॅर्ट सर्किट से अचानक लगी आग से तीन घर सहित हजारों के समान जलकर राख हो गए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement