आग से तीन घर जलकर राख, एक मवेशी भी झुलसा
अंचल के बलुआ भवानीपुर पंचायत के वार्ड संख्या तीन परेगवा अवधिया टोला गांव में सोमवार की दोपहर अचानक लगी आग के कारण तीन एस्बेस्टस के घर जलकर राख हो गये. इस अगलगी की घटना में घर में बंधी एक भैंस आग से बुरी तरह झुलस गई.
योगापट्टी. अंचल के बलुआ भवानीपुर पंचायत के वार्ड संख्या तीन परेगवा अवधिया टोला गांव में सोमवार की दोपहर अचानक लगी आग के कारण तीन एस्बेस्टस के घर जलकर राख हो गये. इस अगलगी की घटना में घर में बंधी एक भैंस आग से बुरी तरह झुलस गई. इस घटना में हजारों की क्षति होने का अनुमान है. ग्रामीणों के अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया जा सका. हालांकि आग लगने के कारण का पता नहीं चल सका है. प्राप्त जानकारी के अनुसार परेगवा अवधिया टोला वार्ड संख्या तीन निवासी गुड्डू चौबे, बीरेंद्र चौबे, सुभम चौबे के घर में सोमवार की दोपहर करीब डेढ़ बजे अचानक आग लग गई. आग की लपटें उठते देख ग्रामीणों ने आग लगने का शोर मचाने लगे. इस दौरान शोर सुन गांव के लोग पहुंचे आग इतनी तेज थी कि देखते ही देखते पूरे घर को अपने चपेट में ले लिया और घर धू धू कर जलने लगा. स्थानीय वार्ड सदस्य पति भरत प्रसाद हंसराज सिंह ने बताया कि घर में रखा फर्निचर, बर्तन, कपड़ा, अनाज एवं मवेशी सहित करीब 50 हजार मूल्य से अधिक की संपत्ति जलकर नष्ट हो गया है. वही सीओ प्रज्ञा नैनम ने बताया कि राजस्व कर्मचारी को घटनास्थल पर भेज दिया गया है. जांचों उपरांत आपदा से मिलने वाली सहायता जल्द ही मुहैया कराई जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है