अंतरराज्यीय पशु तस्कर गिरोह का हुआ खुलासा, छह पशुओं के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार
छापेमारी कर बिहार के तीन पशु तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है तथा आधा दर्जन पशु व वाहन जब्त किया गया है.
बगहा/मधुबनी. सीमावर्ती उत्तर प्रदेश के पुलिस अधीक्षक कुशीनगर संतोष कुमार मिश्रा के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर अभिनव त्यागी तथा क्षेत्राधिकारी कसया कुंदन कुमार सिंह के नेतृत्व में गौ तस्करों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में सुधियानी पेट्रोल पंप से बोदरवार की तरफ 200 मीटर आगे पुल के पास छापेमारी कर बिहार के तीन पशु तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है तथा आधा दर्जन पशु व वाहन जब्त किया गया है. 6 गोवंशीय पशुओं तथा अवैध शस्त्र व अपराध में प्रयुक्त टाटा नेक्सन कार वाहन संख्या (यूपी 57 बीक्यू 5274), गौवंशों को काटने व लादने के कुछ उपकरण, अपराध में प्रयुक्त 3 एंड्रॉयड मोबाइल तथा अपराध से अर्जित कुल पांच हजार रुपये की बरामदगी की गयी. बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर प्राथमिकी 430/24 दर्ज की गयी है और पुलिस कार्रवाई की जा रही है. छापेमारी टीम में पुलिस पदाधिकारियों में मनोज कुमार पंत, थानाध्यक्ष राजकुमार बरवार, सूर्यभान यादव, प्रदीप कुमार, सूरज सिंह यादव, अनिल गहलोत, अवनीश कुमार यादव, प्रकाश राय, प्रशांत कुमार मिश्रा, राकेश कुमार, इतेश कुमार, रितेश यादव, हरेंद्र यादव, अमर बहादुर सरोज, प्रमोद कुमार, शिवप्रसाद कुशवाहा, अनिल यादव, भगवतीदत्त यादव, आलोक कुमार, बृजेश विश्वकर्मा, ममता भारती, प्रीति साह शामिल रहे.
गिरफ्तार किये गये पशु तस्करों से पूछताछ में बताया कि बिहार के प. चंपारण में धनहा थाना क्षेत्र के तमकुहा निवासी नसीम को महिंद्रा पिकअप लोडर बीआर 22 जीसी 3547 उपरोक्त पिकअप महिंद्रा में रोजिद अंसारी व 2 अन्य व्यक्ति निवासीगण धनहा प. चंपारण बिहार बैठते है तथा अपने पास अवैध तमंचे व कारतूस भी रखते है. ताकि घेराव होने पर इसका उपयोग कर बचा जा सके तथा टाटा नेक्सन लग्जरी उपरोक्त गाड़ी में नजमा पत्नी नूर मोहम्मद, प्रमोद राम पुत्र रघुनाथ के साथ बैठकर उक्त पिकअप को लाइनर के रूप में रास्ता क्लियर कराती है. मामले में थाना कप्तानगंज जनपद कुशीनगर में गोवध, पशु क्रूरता, आर्म्स मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी. गिरफ्तार अभियुक्तों में नजमा पत्नी नूर मोहम्मद साकिन दौनहा थाना, रोजिद अंसारी पुत्र हारुन अंसारी साकिन तमकुहा, प्रमोद राम पुत्र रघुनाथ राम साकिन धनमतिया पिपरा थाना योगापट्टी जिला प. चंपारण बिहार आदि शामिल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है