रामनगर. वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के गोबर्धना जंगल से तीन तस्करों को वन्यजीवों की हड्डियों की तस्करी करते गिरफ्तार किया गया है. तीनों के पास से भारी मात्रा में कई वन्यजीवों की हड्डियां बरामद की गयी है. इससे पूरा वन प्रशासन अलर्ट पर है. तीनों तस्करों से वन अधिकारी पूछताछ में जुटे है. जिससे उनके अन्य साथियों को पकड़ने में सुविधा हो. तीनों तस्करों को शुक्रवार को रामनगर के हरिनगर चीनी मिल के गौंद्रा फार्म के पास वन अधिकारियों ने धर दबोचा. इनमें एक वाल्मीकिनगर के दरुआबारी, एक मदनपुर के सिरिसिया तथा तीसरे तस्कर की पहचान गोबरहिया थाना क्षेत्र निवासी के रूप में हुई है. इस बाबत वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के सीएफ डॉ. नेशामणि के ने बताया कि प्रमंडल 1 के गोबर्धना वन कार्यालय द्वारा तीन तस्करों को वन्यजीवों की हड्डियों के साथ गिरफ्तार किया गया है. उनके पास से हड्डियों को भी बरामद किया गया है. तीनों से वन अधिकारी लगातार संपर्क बनाए हुए है. जिससे उनके अन्य साथियों के ठिकाने का सही पता चल सके. इसमें एक अन्य सदस्यों के मौजूद होने की संभावना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है