मसान नदी में डूबीं तीन किशोरियां, एक की हुई मौत
थाना क्षेत्र अंतर्गत सिसवा-बसंतपुर पंचायत के वार्ड नंबर 6 निवासी शंकर यादव की 15 वर्षीय पुत्री चांदनी कुमारी की मसान (सिकरहना नदी) में डूबने से मौत हो गयी.
चौतरवा . थाना क्षेत्र अंतर्गत सिसवा-बसंतपुर पंचायत के वार्ड नंबर 6 निवासी शंकर यादव की 15 वर्षीय पुत्री चांदनी कुमारी की मसान (सिकरहना नदी) में डूबने से मौत हो गयी. थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने बताया कि प्रत्येक दिनों की भांति शनिवार की दोपहर के करीब 12 बजे गांव की चांदनी कुमारी, गुड़िया कुमारी व नेहा कुमारी नदी पार कर मवेशी के लिए चारा लेने गयीं. तीनों लड़कियां चारा लेकर वापस घर आ रही थीं कि अचानक नदी के पानी में तेज बहाव हो गया, जिसमें तीनों डूबने लगीं. उनके बचाओ-बचाओ की आवाज सुनकर पास में मौजूद गांव के ही जग यादव का पुत्र रम्भू यादव तीनों को बचाने का प्रयास किया. रम्भू ने काफी प्रयास कर गुड़िया व नेहा को ही बचा सका. जबकि लाख कोशिश के बावजूद तेज रफ्तार पानी में डूब रही चांदनी को नहीं बचा सका. वहीं घटना की सूचना पाते ही थाना के एसआई वाल्मीकि प्रसाद व फाउदी पासवान के नेतृत्व में पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंची जहां ग्रामीणों एवं प्रशासन के प्रयास से नदी में डूबी चांदनी की शव का खोजबीन की जा रही है. दो भाई व चार बहनें थी चांदनी मृत किशोरी चांदनी दो भाई व चार बहन हैं. घटना के बाद मां पार्वती देवी का रो-रो कर बुरा हाल है. चांदनी के मसान में डूबने की सूचना मिलते ही गांव में मातमी सन्नाटा छा गया. वहीं मृतक की मां पार्वती देवी रोते-रोते बेहोश हो जा रही है. यही हाल चांदनी के पिता शंकर यादव का है, जो अपनी बेटी की शव बरामद को लेकर गोताखोरों के साथ जगह-जगह पागलों की तरह घूम रहे हैं. लेकिन समाचार लिखे जाने तक शव नहीं बरामद हुआ है खोजबीन जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है