बगहा. नगर के वार्ड 34 मलपुरवा चण्डी स्थान मोहल्ला में बुधवार की देर शाम ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आने से एक तीन वर्षीय बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई है. मृत बच्ची की पहचान वार्ड 34 निवासी रोहित सहनी के पुत्री मंशा कुमारी के रूप में हुई है . हालांकि परिजनों द्वारा गंभीर रूप से घायल अवस्था में इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया. जहां डाॅ संजय कुमार ने उसे जांच के दौरान मृत घोषित कर दिया. मृत बच्ची के पिता ने बताया कि घर के द्वार पर खेल रही थी. उसी दौरान तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली ने कुचल दिया . जिसको परिजनों ने आनन फानन में इलाज के अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया. लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसकी सूचना स्थानीय नगर थाना को दी गई. मौके पर पुलिस के पहुंचने और सभी प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया. परिजनों ने बताया कि ट्रैक्टर को पकड़ लिया गया है. हालांकि चालक फरार है. पुलिस अग्रेतर करवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है