अवैध हथियार प्रदर्शन करने वाले तीन युवक गिरफ्तार, एक फरार

भंगहा पुलिस ने अवैध हथियार के साथ सोशल मीडिया पर फोटो वायरल करने के मामले में तीन युवकों को साठी थाना क्षेत्र के समहौता चौक स्थित एक चांदसी क्लीनिक से गिरफ्तार किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 30, 2024 8:59 PM

मैनाटांड़/साठी. भंगहा पुलिस ने अवैध हथियार के साथ सोशल मीडिया पर फोटो वायरल करने के मामले में तीन युवकों को साठी थाना क्षेत्र के समहौता चौक स्थित एक चांदसी क्लीनिक से गिरफ्तार किया है. उनके पास से तीन देशी कट्टा और तीन मोबाइल भी जब्त किया गया है. डीएसपी जयप्रकाश सिंह ने भंगहा थाना में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि सोमवार को अवैध देशी कट्टा के साथ प्रदर्शन करते हुए चार युवकों को सोशल मीडिया पर फोटो वायरल करने की सूचना भंगहा थानाध्यक्ष राहुल प्रसाद मांझी को मिली. इस पर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. सूचना के आलोक में साठी थाना क्षेत्र के समहौता चौक पर स्थित चांदसी क्लीनिक में उक्त चारों युवकों के एकत्रित होने की सूचना पर छापेमारी की गयी. छापेमारी के दौरान भंगहा थाना क्षेत्र के बेहरी कॉलोनी निवासी परमेश्वर ठाकुर के पुत्र जगदीश कुमार, बेहरी कॉलोनी के ही पानू हवलदार के पुत्र विक्रम कुमार और लौरिया थाना अंतर्गत परसा मठिया कॉलोनी के सुभाष मंडल के पुत्र उमेश कुमार को तीन अवैध देसी कट्टा और तीन मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया. साथ ही एक अन्य युवक भागने में सफल रहा, जो बैरिया थाना क्षेत्र के सरेयामन निवासी सुनील हजारी का पुत्र अजीत हजारी है. जिसे गिरफ्तार करने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी की जा रही है. मौके पर इंस्पेक्टर सरफराज अहमद, भंगहा थानाध्यक्ष राहुल प्रसाद मांझी के अलावे दारोगा राजेश कुमार, दारोगा मुकेश कुमार पासवान, जमादार समईश्वर यादव, जमादार सुरेन्द्र पासवान, सिपाही विजय कुमार, झापस मियां, जिला बल नवीन नीरज कुमार, सिपाही दीपक कुमार पासवान आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version