23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार तीन युवकों की हुई दर्दनाक मौत

उत्तर प्रदेश-बिहार की सीमा खिरकिया-बांसी मुख्य मार्ग पर गंभीरिया के पास शुक्रवार की देर शाम अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार तीन युवकों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गयी.

बगहा/मधुबनी. उत्तर प्रदेश-बिहार की सीमा खिरकिया-बांसी मुख्य मार्ग पर गंभीरिया के पास शुक्रवार की देर शाम अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार तीन युवकों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गयी. ग्रामीणों के सूचना पर पहुंची स्थानीय थाना की पुलिस ने तीनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी हुई है. मृत युवकों की पहचान उत्तर प्रदेश कोतवाली पडरौना के गंभीरिया निवासी बुन्नीलाल कुमार (18 वर्ष) तथा कसया थाना के बरवा जंगल निवासी शाबाज (19 वर्ष) व विकास कुमार (20 वर्ष) के रूप में हुई है. ज्ञात हो कि तीनों युवक एक ही बाइक पर सवार होकर रौजा की मेला से देर शाम करीब 6:30 बजे गंभीरिया जा रहे थे. जाने के दौरान बांसी रोड पर गंभीरिया के सामने पहुंचे ही थे कि सामने से आ रही अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए. गंभीर चोट लगने के कारण तीनों युवकों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी. वहीं घटना की सूचना पर पहुंचे कोतवाली के बांसी चौकी इंचार्ज बिपिन सिंह ने बताया कि पुलिस तीनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दी है. साथ ही सीसी कैमरे से फरार अज्ञात वाहन की तलाश कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें