परीक्षा देने जा रहे छात्र समेत तीन युवक जख्मी
शनिवार की अहले सुबह शहर से सटे सोझी घाट पुल के समीप घने कोहरा की चपेट में आने से दो बाइक सवार की आमने -सामने भिड़ंत हो गई.
बगहा. शनिवार की अहले सुबह शहर से सटे सोझी घाट पुल के समीप घने कोहरा की चपेट में आने से दो बाइक सवार की आमने -सामने भिड़ंत हो गई.जिसमें बाइक सवार बीए का परीक्षा देने जा रहा छात्र समेत तीन लोग बुरी तरह जख्मी हो गए. स्थानीय लोगों के सहयोग से घायलों को इलाज के लिए बगहा अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सक डॉ. राजीव कुमार ने घायलों की प्राथमिक उपचार किया और दो छात्र युवक को हाथ पैर में गंभीर चोट देखते हुए बेहतर इलाज के लिए जीएमसी बेतिया रेफर कर दिया. वहीं एक घायल युवक का अस्पताल में इलाज जारी है. चिकित्सक ने बताया कि अस्पताल से रेफर घायल छात्रों की पहचान नगर थाना क्षेत्र के सोझी घाट गांव निवासी जयप्रकाश चौधरी के 25 वर्षीय पुत्र निप्पु कुमार व शिव प्रसाद पटेल के 27 वर्षीय पुत्र विनय कुमार के रूप में हुई है. वं दूसरा बाइक चालक युवक की पहचान नगर के काली स्थान मोहल्ला निवासी प्रिंशुला उर्फ रामबाबू कुमार के रूप में की गई है. जिसका अस्पताल में इलाज किया जा रहा है और उसकी स्थिति सामान्य है. वहीं अस्पताल से रेफर छात्रों के परिजनों ने बताया कि दोनों छात्र बीए पार्ट वन के छात्र हैं और शनिवार को बीए पार्ट वन सेमेस्टर की परीक्षा देने बाइक से गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज बगहा एक बड़गांव जा सके थे कि अचानक मौसम बदलने व घने कोहरा छाया रहने से बाइक दुर्घटना में घायल हो गए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है