पुरैनिया में बाघ ने किया नीलगाय का शिकार
प्रखंड के पुरैनिया गांव से दक्षिण कौड़ेना नदी के तट पर गन्ने खेत में मृत नीलगाय को देख लोगों में दहशत का आलम है.
मैनाटांड़. प्रखंड के पुरैनिया गांव से दक्षिण कौड़ेना नदी के तट पर गन्ने खेत में मृत नीलगाय को देख लोगों में दहशत का आलम है. जानकारी के अनुसार शुक्रवार की देर शाम पुरैनिया के मुखिया प्रतिनिधि अनिसुल आजम, नौशाद आलम, राजू आलम, शेख अरमान, अरबाज आलम, नसरुल्ला मियां, समसुद्दीन मियां, जंग बहादुर महतो आदि खेत खेत की तरफ गये थे. तब तक कंचन राम के गन्ने के खेत में मृत नीलगाय देखा. ग्रामीणों ने बताया कि मृत नीलगाय को गर्दन पर हमला कर मार डाला गया है. ऐसा बाघ ही कर सकता है. सूचना पर पहुंचे वन विभाग के क्षेत्र वैज्ञानिक पंकज ओझा, बनारक्षी केशव कुमार, मुकेश राम, टाइगर ट्रैक्टर विपिन यादव, प्रकाश कुमार, इंद्रजीत यादव, नानू कुमार, नवल कुमार बिन आदि ने कैमरा सहित अन्य यंत्रों के साथ कंचन राम के खेत के पास पहुंचे और मामले की जांच की. उन्होंने उधर लोगों को नहीं जाने की सख्त हिदायत दी. डीएफओ प्रद्युम्न गौरव ने बताया कि वन विभाग के कर्मी ट्रेस करने में लगे हुए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है