बाघ की चहलकदमी, पर्यटकों व यात्रियों के वन क्षेत्र में जाने पर रोक

रविवार को सुबह बाघ का पग मार्क जटाशंकर चेक नाका से वाल्मीकि आश्रम जाने वाले क्षेत्र में देखा गया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 27, 2024 10:02 PM

वाल्मीकिनगर . टाइगर रिजर्व वन प्रमंडल दो के वन क्षेत्र में बाघों की संख्या में वृद्धि का असर दिखने लगा है. वाल्मीकिनगर रेंज के जटाशंकर वन क्षेत्र में बाघ की चहलकदमी को देखते हुए पैदल और बाइक सवार यात्रियों के जाने पर पाबंदी लगा दी गयी है. रविवार को सुबह बाघ का पग मार्क जटाशंकर चेक नाका से वाल्मीकि आश्रम जाने वाले क्षेत्र में देखा गया. प्रशिक्षु डीएफओ स्टालिन फ़िडल कुमार ने बताया कि सुबह बाघ के पग मार्क देखे गए हैं. सुरक्षा के मद्देनजर पैदल और बाइक से वन क्षेत्र में भ्रमण करने वाले पर्यटकों और मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं को रविवार को वनक्षेत्र में प्रवेश पर रोक लगा दी गयी है. बाघ हिंसक जानवरों की श्रेणी में शुमार है. बाघ अपने किसी शिकार की फिराक में हो सकता है. पग मार्क के आधार पर वन कर्मियों को बाघ के मूवमेंट पर नजर रखने के लिए तैनात किया गया है. वस्तुस्थिति को देखते हुए वनक्षेत्र में प्रवेश पर निर्णय लिया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version